नई दिल्ली: भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले की क्रिकेट को अलविदा कह चुके हों लेकिन उनकी चर्चा हर पल होती है. कभी उनकी चर्चा उनके बेहतरीन करियर को लेकर होती है तो कभी मैदान के बाहर उनके शौक को लेकर. हम सबको पता है कि धोनी को बाइक्स का कितना शौक है. आज हम धोनी की जिंदगी में जो उनकी पहली बाइक थी उससे जुड़ा किस्सा आपको बताने जा रहे हैं.
किसने खरीदी थी कैप्टन कूल की पहली बाइक?
आपको बता दें कि अब बेशक तो महेंद्र सिंह धोनी के पास कई बाइक हैं. लेकिन आपको पता नहीं होगा कि महेंद्र सिंह धोनी सबसे पहले कौन सी बाइक चलाते थे. माही की पहली बाइक यामाहा आर एक्स 135 थी. खड़गपुर में रेलवे में जॉब करते वक़्त इसी बाइक पर सवार होकर माही अपने दोस्तों के साथ दूर दूर तक चले जाते थे. लेकिन साल 2003 में धोनी ने अपनी इस बाइक को बेच दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पन्ना नाम के एक शख्स ने ये बाइक 15 हज़ार रुपये में खरीद ली थी.
धोनी का करियर
महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में एक रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट मैच खेलें जिसमें 4876 रन बनाएं. वहीं वनडे की बात करें तो धोनी ने 350 मैच खेले और 10773 रन बनाएं. उनका प्रदर्शन टी-20 क्रिकेट में भी शानदार रहा. उन्होंने टीम के लिए 98 टी-20 मैच खेले और इसमें 1617 रन बनाएं. आईपीएल में भी धोनी का जलवा देखने को मिला. चेन्नई के कप्तान ने कुल 211 आईपीएल के मैच खेले हैं और उनमें 4669 रन बनाए हैं.