MS Dhoni: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) यूं तो कम ही स्पॉट किए जाते हैं, लेकिन इन दिनों वो विज्ञापनों के चलते काफी व्यस्थ दिखाई दे रहे हैं और उन्हें जगह-जगह देखा जा रहा है. महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया. आईपीएल शुरु होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी को अक्सर चेन्नई जाते हुए देखा जाता है.


एक बार फिर उन्हें चेन्नई में देखा गया. इस बार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑफीशियल ट्वीटर हैंडल से धोनी की तस्वीर को शेयर किया गया. इस तस्वीर में धोनी सफेद कलर की टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, साथ ही उन्होंने काले रंग का एक मास्क भी लगाया हुआ है. उनका ये फोटो  सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.






 


अनोखे अंदाज़ में किया था विज्ञापन


उल्लेखनिय है, धोनी इन दिनों विज्ञापनों में काफी बिज़ी चल रहे हैं. बीते कुछ दिन पहले उन्होंने एक बिस्किट का विज्ञापन बड़े ही अनोखे अंदाज़ में किया था. धोनी ने अपने सोशल मीडिया पर डाला कि वो लाइव आकर कुछ बड़ा अनाउंस करेंगे. लेकिन वो सिर्फ एक विज्ञापन था, जिसमें वर्ल्ड कप का ट्विस्ट भी शामिल था.


सचिन के साथ भी आए थे नज़र


बीते कुछ दिनों पहले ही महेंद्र सिंह धोनी को दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ देखा गया था. जहां दोनों टेनिस खेलते हुए दिखाई दिए थे. दोनों किसी विज्ञापन की शूटिंग के लिए एक साथ आए थे. बता दें, कि धोनी आईपीएल 2023 में एक बार फिर खेलते हुए दिखाई देंगे. पिछले सीज़न में उन्होंने सीएसके लिए कुल 14 मैच खेलते हुए 232 रन बनाए थे.


गौरतलब है कि सीज़न के शुरुआत में टीम की कप्तानी रविंद्र जड़ेजा को दी गई थी. लगातार कई मैच हारने के बाद जड़ेजा से कप्तानी छीन ली गई थी. इसके बाद भी सीएसके प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी. आईपीएल सीज़न खत्म होने के बाद खबर आई थी कि सीएसके और जड़ेजा के बीच ठीक नहीं चल रह है.


 


ये भी पढ़ें: 


T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया न पाकिस्तान, इस बार ये टीमें टी20 वर्ल्ड कप में मार सकती हैं बाज़ी, जानिए वजह


BCCI President सौरव गांगुली का खत्म होने वाला है कार्यकाल, अध्यक्ष बनने की दौड़ में ये दिग्गज सबसे आगे