MS Dhoni Riding Bike Ranchi Hometown: भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का बाइकों के लिए प्यार किसी से छुपा नहीं है. अब उन्हें अपने निवास स्थान, रांची में बाइक की सवारी करते देखा गया है. बाइक को सड़क पर उतार कर जैसे ही उन्होंने थ्रॉटल घुमाया वैसे ही पास खड़े फैंस बाइक की दहाड़ती हुई आवाज सुनकर खुशी से झूम उठे.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो साफ नहीं है, लेकिन एक झलक से पता चलता है कि धोनी टीवीएस की बाइक चला रहे हैं. यह टीवीएस की अपाचे सीरीज का मॉडल आरआर310 है. इस स्पोर्ट्स बाइक का प्राइस करीब 2.8 लाख रुपये से शुरू होता है. इस वीडियो के कमेन्ट सेक्शन में लोग धोनी की सादगी और उनके सरल जीवन की सराहना कर रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्हें रॉयल एनफील्ड की बाइक चलाते हुए भी देखा गया था. उनका वह वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था.


एमएस धोनी का बाइक्स कलेक्शन


कुछ रिपोर्ट्स अनुसार एमएस धोनी के पास करीब 50 बाइक हैं. उनके पास कावासाकी निंजा एच2 भी है, जिसकी कीमत भारत में करीब 36 लाख रुपये बताई जाती है. उनके पास डुकाटी कंपनी से लेकर हार्ले डेविडसन कंपनी की क्रूजर मोटरसाइकिल भी है. इनमें से किसी की कीमत 10 लाख तो एक मोटरसाइकिल की कीमत 50 लाख रुपये भी है.




एमएस धोनी के IPL में खेलने पर अपडेट


एमएस धोनी इन दिनों बाइक पर घूमने के लिए ही नहीं बल्कि IPL 2025 के कारण भी चर्चा का विषय बने हुए हैं. BCCI अब अनकैप्ड प्लेयर रूल को वापस ले आया है और अगले सीजन हर एक टीम के अंदर अनकैप्ड प्लेयर को अनिवार्य किए जाने की खबर है. कुछ हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि धोनी हर हालत में CSK की रिटेंशन लिस्ट में शामिल होंगे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि अनकैप्ड प्लेयर बनने के बाद क्या उनकी सैलरी में भारी कटौती कर दी जाएगी.


यह भी पढ़ें:


IPL 2025 Auction: इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स, लिस्ट देख हो जाएंगे हैरान