Dhoni on his future cricket: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने क्रिकेट करियर को जारी रखने के संबंध में एक बयान दिया है. धोनी ने शनिवार को चेन्नई में एक इवेंट के दौरान कहा कि उन्हें अभी यह फैसला लेना बाकी है कि वे आईपीएल 2022 में खेलेंगे या नहीं. धोनी ने यह भी कहा है कि अभी आईपीएल होने में काफी वक्त है, इसलिए उन्हें फैसले में जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है.
धोनी ने कहा, 'अभी नवंबर चल रहा है. आईपीएल अप्रैल 2022 में होना है. तो मेरे पास इस बारे में विचार करने के लिए बहुत समय है.'
इससे पहले वे चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छुटने की ओर भी इशारा कर चुके हैं. आईपीएल 2021 के बाद उन्होंने बयान दिया था, 'हमें देखना होगा कि सीएसके के लिए क्या बेहतर है. क्लब में मेरा रहना या न रहना मायने नहीं रखता. जरूरी यह है कि फ्रेंचाइजी मुश्किल में न पड़े.'
सीएसके के मालिक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन ने इस पर एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि एमएस धेानी एक निष्पक्ष व्यक्ति हैं. वे नहीं चाहते कि टीम उन्हें रिटेन करे. श्रीनिवासन ने बताया था कि धोनी नहीं चाहते कि टीम उनके लिए इतने पैसे खर्च करे.
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मेंटर थे धोनी
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए बीसीसीआई ने एमएस धोनी को टीम का मेंटर बनाया था. कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली के साथ धोनी की इस तिकड़ी से क्रिकेट प्रेमियों को बहुत उम्मीदें थीं. हालांकि वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में ही टीम इंडिया को बाहर होना पड़ा था.
Ashes Series: क्या 65 साल बाद किसी तेज गेंदबाज को मिलेगी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कप्तानी?