एक्सप्लोरर
Advertisement
वर्ल्ड कप के दौरान धोनी की उंगली में हुआ था हेयरलाइन फ्रैक्चर, रखना चाहते थे एक बड़ा सीक्रेट
धोनी को वर्ल्ड कप 2019 के इंग्लैंड और भारत के मैच के दौरान उंगली में चोट लगी थी लेकिन उन्होंने इस चोट को सीक्रेट रखा और किसी को भी इस बात की जानकारी थी. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें डर था कि वो कहीं अपनी आर्मी ट्रेनिंग से बाहर न हो जाए.
साल 2019 वर्ल्ड कप के दौरान महेंद्र सिंह धोनी सूर्खियों में थे. इसके कई कारण थे पहला उनका इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा चेस करना लेकिन अंत में टीम के हारने के बाद लोगों का उनको ट्रोल करना. धोनी को इस दौरान उनके हाथ के अंगूठे में भी चोट लगी थी लेकिन उसके बावजूद वो खेलते रहे जिसके बाद कई फैंस ने उनकी तारीफ भी की. धोनी की एक फोटो भी वायरल भी हुई थी जब उनके मुंह से थूकने के दौरान खून निकल रहा था. इसी दौरान धोनी की उंगली में भी चोट लगी थी लेकिन उन्होंने इसे बड़ा सीक्रेट रखा था.
धोनी फिलहाल इंडियन आर्मी के पैरामिलिट्री रेजिमेंट के साथ कश्मीर में ट्रेनिंग कर रहे हैं और 15 अगस्त के मौके पर वो लेह में झंडा भी फैहराएंगे. लेकिन इससे पहले ये भी हो सकता है कि वो क्रिकेट से रिटायर हो जाएं. फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं आई है.
सूत्रों से पता चला है कि धोनी ने अपनी उंगली की चोट को छुपाया जो उन्हें वर्ल्ड कप 2019 के दौरान लगी थी. ये चोट उन्हें इंग्लैंड और भारत के मैच के समय लगी थी. हालांकि चोट के बाद भी धोनी खेलते रहे जिसका नतीजा ये हुआ कि उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया.
लेकिन धोनी ने क्यों छुपाई ये चोट?
एमएस धोनी जानते थे कि उन्हें चोट लगी है लेकिन फिर भी उन्होंने किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं दी. वो चाहते थे कि वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद वो भारतीय सेना के साथ ट्रेनिंग करें. अपनी चोट के कारण वो ट्रेनिंग से बाहर न हो जाए इसलिए उन्होंने अपनी चोट को छुपाया.
बता दें कि अगर धोनी की ये चोट सच निकली तो वो कुछ और हफ्तों के लिए भी क्रिकेट से बाहर हो सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
जनरल नॉलेज
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion