MS Dhoni: शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन से आगे निकले एमएस धोनी, अमीरों की लिस्ट में मिला ये स्थान
MS Dhoni Net Worth: एमएस धोनी अब केवल IPL में खेलते हैं. क्रिकेट छोड़ने के बावजूद धोनी सालाना करोड़ों रुपयों की कमाई करते हैं.
![MS Dhoni: शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन से आगे निकले एमएस धोनी, अमीरों की लिस्ट में मिला ये स्थान ms dhoni surpasses shahrukh khan amitabh bachchan most endorsement deals ms dhoni net worth MS Dhoni: शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन से आगे निकले एमएस धोनी, अमीरों की लिस्ट में मिला ये स्थान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/09/032c6794b28c716afafa40bbac86cbed1733753780318975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MS Dhoni Net Worth Brand Endorsements: एमएस धोनी अब शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज अभिनेताओं से आगे निकल गए हैं. दरअसल अब तक अमिताभ सबसे ज्यादा ब्रांड्स के साथ डील साइन करने वाले भारतीय व्यक्ति थे, जिन्हें 41 ब्रांड स्पॉन्सर कर रही थीं और शाहरुख 34 ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं. मगर अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इन दोनों से आगे निकल गए हैं क्योंकि अब उन्हें 42 ब्रांड स्पॉन्सर करते हैं. भारत को अपनी कप्तानी में टी20 और वनडे वर्ल्ड कप भी जिताने वाले धोनी का नेट वर्थ 1,040 करोड़ रुपये है.
धोनी ने साल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन अब भी IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते नजर आते हैं. क्रिकेट छोड़ने के बावजूद मार्केट में उनकी वैल्यू कम नहीं हुई है. TAM मीडिया रिसर्च की एक रिपोर्ट अनुसार धोनी ने इन सभ 42 ब्रांड्स के साथ डील साइन की है और हाल ही में 'यूरोग्रिप टायर्स' नाम की कंपनी के साथ भी साझेदारी की है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार धोनी एक डील के लिए 5-10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
धोनी की कमाई का जरिया
एमएस धोनी क्रिकेट छोड़ चुके हैं और IPL 2024 में तो उन्हें सिर्फ 4 करोड़ रुपये की तंख्वाह मिलने वाली है. उन्हें CSK ने एक अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया था. उन्हें पेप्सी, रीबॉक और गोडैडी जैसी विश्व विख्यात कंपनी स्पॉन्सर करती हैं. उन्होंने सेवन स्पोर्ट्स, गरुड स्पोर्ट्स और खाताबुक समेत कई नामी कंपनियों में पैसा इन्वेस्ट किया है. वो 'स्पोर्ट्सफिट' नाम से एक जिम चलाते हैं, जिसकी कई शहरों में ब्रांच भी हैं और रांची में 'माही रेजिडेंसी' नाम से उनका होटल भी है. उनका नेटवर्थ 1,040 करोड़ रुपये आंका गया है, जो उन्हें केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक बनाती है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)