(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MS Dhoni: एमएस धोनी ने अनंत-राधिका की शादी में उतारे जूते, वजह जानकर आप भी करेंगे माही की तारीफ
Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले हो रहे प्री वेडिंग इवेंट में महेंद्र सिंह धोनी वाइफ साक्षी के साथ पहुंचे. यहां धोनी ने अपने जूते उतारे.
MS Dhoni At Anant-Radhika Wedding: इन दिनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की चर्चाएं ज़ोरों पर हैं. दोनों 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध जाएंगे, लेकिन उससे पहले होने वाले प्री-वेडिंग फंक्शन खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. प्री-वेडिंग में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े स्टार्स पहुंच रहे हैं. प्री-वेडिंग के बीच अंबानी हाउस 'एंटीलिया' में 10 जुलाई को शिव शक्ति पूजा का आयोजन किया गया था, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एमएस धोनी वाइफ साक्षी के साथ पहुंचे थे.
माही ने यहां अपनी एक अदा से सभी का दिल जीत लिया. दरअसल माही इस इवेंट में पहुंचे और उन्होंने वाइफ साक्षी के साथ कुछ तस्वीरें क्लिक करवाईं और फिर वह जाने लगे. फिर इसी बीच धोनी ने अपने जूते उतार लिए. धोनी ने शिव शक्ति पूजा में शामिल होने के लिए अपने जूते उतारे. धोनी इस दौरान ऑल ब्लैक में नज़र आए. माही इवेंट से पहले कई लोगों से बातचीत करते हुए भी दिखाई दिए.
View this post on Instagram
शिव शक्ति पूजा में लगा सेलिब्रिटी का जमावड़ा
शिव शक्ति पूजा में कई सेलिब्रिटी शामिल हुए. लिस्ट में क्रिकेटर्स के अलावा तमाम बॉलीवुड स्टार्स भी रहे. बॉलीवुड स्टार्स में एक्ट्रेस जहान्वी कपूर, संजय दत्त और रणवीर सिंह जैसे चर्चित चेहरे शामिल रहे.
आईपीएल 2025 में नज़र आएंगे धोनी?
2024 में खेले गए आईपीएल में धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नज़र आए थे. हालांकि धोनी ने कप्तानी नहीं की थी. इस बार रुतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान बनाया गया था. वहीं माही ने अगले सीज़न यानी 2025 का आईपीएल खेलने को लेकर कुछ साफ नहीं किया था. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह वापसी करते हैं या नहीं. आईपीएल 2024 में धोनी अच्छी फॉर्म में दिखाई दिए थे. उन्होंने सीज़न के 14 मैचों में 53.67 के औसत और 220.55 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए थे, जिसमें उनका हाई स्कोर 37* रनों का रहा था. माही के बल्ले से 14 चौके और 13 छक्के निकले थे.
ये भी पढ़ें...
Gautam Gambhir: BCCI के आगे गौतम गंभीर की भी नहीं चली? बोर्ड ने ठुकरा दी हेड कोच की यह बड़ी मांग!