भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी तीसरे वनडे मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि 37 साल की उम्र में भी वह फिटनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं. दरअसल धोनी ने मैच के दौरान एक ऐसा बेहतरीन कैच लपका जिसे देखकर पूरी दूनिया हैरान है.
मैच के छठे ओवर के पांचवी गेंद पर हेमराज चंद्रपॉल ने एक बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन वह पूरी तरह से इस शॉट को कनेक्ट नहीं कर पाए. गेंद हवा में थी, और वहां कोई फील्डर भी मौजूद नहीं था.
हेमराज को भी यकीन था कि इस कैच को कोई नहीं ले पाएगा लेकिन विकेट के पीछे खड़े धोनी गेंद पर अपनी नजरे गड़ाए हुए थे. धोनी ने चीते की फूर्ती से लंबी दौड़ लगाकर फुललेंथ डाइव मारी और इस नामुमकिन से कैच को अपने गलव्स में जकड़ लिया.
धोनी की इस फूर्ती को देखकर मैदान पर मौजूद दर्शकों के साथ साथी खिलाड़ी भी हैरान थे.
आपको बता दें कि बुमराह के इस ओवर में हेमराज लगातार दो गेंद पर दो बाउंड्री लगा चुके थे. हेमराज ने इसी ओवर की तीसरी गेंद पर पहले चौका मारा और फिर अगली ही गेंद पर छक्का जड़ा था, लेकिन ओवर की पांचवी गेंद पर धोनी के इस शानदार कैच ने खतरनाक होते चंद्रपॉल की पारी पर अंत कर दिया.
धोनी के इस शानदार कैच को देखकर चयनकर्ताओं के मन में भी अब एक सवाल उठ रहा होगा कि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए धोनी को टी-20 टीम से बाहर करना कितना सही फैसला है. दरअसल कल बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ-साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैचों के लिए टीम का एलान किया था जिसमें धोनी का नाम शामिल नहीं है.
धोनी की जगह टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया गया है. चयनकर्ताओं के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर धोनी के सपोर्ट में फैंस अपनी बातों को रख रहे हैं. इसके अलावा मैच में धोनी के द्वारा लिए गए इस कैच के बाद उन्हें टीम से बाहर करने के फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब चर्चा कर रहे है.