सौजन्य: AP


नई दिल्ली: भारत ने श्रीलंका को पांच वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में रविवार को छह विकेट से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 5-0 से कब्जा जमा लिया है. सीरीज़ जीत के अलावा बीती रात भारतीय गेंदबाज़ो का भी जलवा रहा. भुवनेश्वर कुमार को 5 विकेटों के लिए मैन ऑफ द मैच खिताब मिला. जबकि जसप्रीत बुमराह को सीरीज़ में 5 विकेटों के लिए मैन ऑफ द सीरीज़ खिताब मिला. खिताब के रूप में बुमराह को एक कार मिली. 



गाड़ी का नाम आते ही सबकी नज़रों में टीम इंडिया का जो सबसे पहला क्रिकेटर सामने आता है, वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ही हैं. जी हां, गाड़ियों और बाइक्स के शौकीन माही ने कल रात भी बुमराह को मिली गाड़ी का स्टिअरिंग संभाला और पूरे मैदान का चक्कर लगा दिया. 



इस मौके पर पूरी टीम बुमराह को मिली इस गाड़ी में संवार हो गई. माही ने गाड़ी चलाई, कप्तान विराट कोहली अजिंक्ये रहाणे के साथ पिछली सीट पर बैठे. जबकि टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी गाड़ी के पीछे खाली स्पेस में खड़े गए. जिसके बाद पूरी टीम ने मैदान का चक्कर लगाया. 



सौजन्य: AP


इस मैच में श्रीलंका ने भारत के सामने 239 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने 46.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. 



भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 110 रनों की शतकीय पारी खेली. केदार जाधव ने 63 रन बनाए.



श्रीलंका की तरफ से लसिथ मलिंगा, विश्वा फर्नाडो, वानिडु हासारंगा और मालिंदा पुष्पाकुमारा ने एक-एक विकेट हासिल किया.



इससे पहले भुवनेश्वर कुमार (42-5) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 49.4 ओवरों में 238 रनों पर ही ढेर कर दिया था.