MS Dhoni: आईपीएल 2024 में कई भारतीय सितारे उभर कर सामने आए, जिनमें से एक नितीश कुमार रेड्डी भी रहे. नितीश सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेले, जिन्होंने सीजन में 13 मैच खेलते हुए 303 रन बनाने के अलावा 3 विकेट भी चटकाए. वो आईपीएल 2024 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन भी बने, लेकिन हाल ही में उन्होंने एमएस धोनी और विराट कोहली के संबंध में एक विवादित बयान दिया था. उस बयान के लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया गया, लेकिन अब उन्होंने उसी बयान के संबंध में एक इंस्टाग्राम पोस्ट जारी की है जिसमें उन्होंने माफी मांगी है.


क्या था नितीश का विवादित बयान?


नितीश कुमार ने कहा था कि, "एमएस धोनी के पास टैलेंट है और इस सेंस में मेरे कहने का मतलब है कि उनके पास टैलेंट है लेकिन तकनीक नहीं है. एमएस धोनी के मुकाबले विराट कोहली के पास तकनीक में कहीं बेहतर रेंज है, लेकिन धोनी एक महान क्रिकेटर हैं क्योंकि वो अपनी ताकत से वाकिफ हैं और क्रिकेट की अच्छी समझ रखते हैं. इसी कारण हम चैंपियन बन सके हैं." जैसे ही नितीश के इंटरव्यू का वीडियो सामने आया तभी लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया. किसी ने कहा कि तकनीक ना होती तो धोनी कैसे इतने अच्छे फिनिशर बन पाते. दूसरी ओर किसी ने कहा कि नितीश को क्रिकेट की कोई समझ नहीं है.


नितीश ने माफी मांगी


नितीश ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालते हुए लिखा, "मुझसे पूछा गया सवाल स्किल्स और माइंडसेट को लेकर था, जो क्रिकेट के खेल में सबसे महत्वपूर्ण पहलू होता है. मैंने माइंडसेट का उदाहरण माही भाई को चुना था. मेरा मानना है कि सफलता प्राप्त करने में अच्छे माइंडसेट का होना एक महत्वपूर्ण पहलू होता है. मैंने जो अपने इंटरव्यू में कहा, उसे लोगों ने गलत तरीके से समझा है और कुछ लोगों ने वीडियो के साथ छेड़छाड़ भी की है. कृपया पूरी जानकारी ना हो तो नकारात्मकता ना फैलाएं."






यह भी पढ़ें:


इस TV एक्ट्रेस से शादी करने जा रहे शुभमन गिल? अफवाह थी सारा तेंदुलकर से रिलेशन की खबर? जानें क्या है सच्चाई