Narayan Jagdishan IPL Auction: आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है. इस ऑक्शन के लिए तकरीबन सभी टीमें अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम कर रही है. इस ऑक्शन में कई युवा खिलाड़ी शामिल होंगे, जिस पर टीम की निगाहें पर होगी. ऐसे ही खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हैं एन. जगदीशन... युवा खिलाड़ी एन. जगदीशन आईपीएल में महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं, लेकिन ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था.


आईपीएल ऑक्शन में एन. जगदीशन को मिलेंगे करोड़ों रुपए!


एन. जगदीशन के बल्ले से घरेलू क्रिकेट में खूब रन निकले. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया. बहरहाल, आईपीएल ऑक्शन में एन. जगदीशन कई टीमों की रडार पर होंगे. दरअसल, एन. जगदीशन ने रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. इस खिलाड़ी ने लगातार 5 मैचों में 5 शतक बना डाले. इसके अलावा अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में 277 रनों की पारी खेली, यह लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के 8 मैचों में 138 के औसत से 830 रन बना डाले.


घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलते हैं एन. जगदीशन


गौरतलब है कि नारायण जगदीशन घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलते हैं. पिछले दिनों इस खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगा दिया. विजय हजारे ट्रॉफी के बाद अब रणजी ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने शतक जड़ा है. हैदराबाद के खिलाफ ग्रुप-बी इलीट मैच में दूसरे दिन एन. जगदीशन ने 116 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 95 गेंदों का सामना किया. साथ ही उन्होंने इस पारी में 16 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं, पिछले दिनों अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में एन. जगदीशन ने रिकार्ड 277 रनों की पारी खेली थी.


ये भी पढ़ें-


IND vs BAN Live Socre 1st Test 2nd Day: टीम इंडिया का स्कोर 300 रनों के पार, अश्विन-कुलदीप क्रीज पर