Ravi Ashwin Possible Return In CSK: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में रवि अश्विन ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. पहली पारी में रवि अश्विन ने शतक बनाया. उस वक्त भारतीय टीम मुश्किल में फंसी थी, लेकिन रवि अश्विन ने शतक लगातार मुश्किल से निकाल लिया. इसके बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी में रवि अश्विन ने 6 विकेट झटके. इस शानदार प्रदर्शन के लिए रवि अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. बहरहाल, अब रवि अश्विन से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. एक बार फिर रवि अश्विन आईपीएल में उस टीम की जर्सी में दिख सकते हैं, जिस टीम के साथ उन्होंने अपना आईपीएल करियर शुरू किया था.


क्या 10 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में फिर दिखेंगे रवि अश्विन?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2025 में रवि अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आ सकते हैं. इस बात के कयास लग रहे हैं कि तकरीबन 10 साल बाद रवि अश्विन एक बार चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में दिखेंगे. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि क्या रवि अश्विन की मौजूदा टीम राजस्थान रॉयल्स उन्हें रिलीज करेगी? अगर राजस्थान रॉयल्स रवि अश्विन को रिलीज करेगी तो इस बात के आसार हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स अपने पुराने खिलाड़ी पर भारी-भरकम राशि खर्च कर सकती है. लेकिन अगर राजस्थान रॉयल्स रवि अश्विन को रिलीज नहीं करती है तो यह ऑफ स्पिनर एक बार फिर पिंक ड्रेस में खेलता नजर आएगा.


चेन्नई सुपर किंग्स के रडार पर हैं मोहम्मद शमी...


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को हर हाल में अपने साथ जोड़ना चाह रही है. इसके लिए आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स मोहम्मद शमी के लिए अच्छी-खासी रकम खर्च कर सकती है. हालांकि, आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स पहले भी मोहम्मद शमी पर बोली लगा चुकी है, लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी. बताते चलें कि इस वक्त मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात टाइटंस मोहम्मद शमी को रिलीज कर सकती है. 


ये भी पढ़ें-


रोहित शर्मा के फैन ने बदन पर गुदवाया टैटू, भारत-बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट से पहले दिखा दिलचस्प नजारा


चुनाव प्रचार के बीच बड़ी मुश्किल में फंसी विनेश फोगाट, NADA ने नोटिस जारी कर 14 दिन के भीतर मांगा जवाब