MS Dhoni: एमएस धोनी पर फैसले की तारीख बढ़ी! नए अपडेट ने बढ़ाई CSK की चिंता
MS Dhoni IPL 2025: एमएस धोनी के आईपीएल 2025 में खेलने पर सस्पेंस बढ़ता ही जा रहा है. अब इस विषय पर एक नया और बड़ा अपडेट सामने आया है.
MS Dhoni CSK Uncapped Player IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट के सामने अभी सबसे बड़ा सवाल यह है कि एमएस धोनी आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं. कई अलग-अलग दावे सामने आए हैं, CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन कई बयान भी दे चुके हैं, लेकिन अब तक धोनी को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है. अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि धोनी पर फैसला 30 अक्टूबर को लिया जा सकता है.
BCCI ने सभी टीमों को अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट सौंपने के लिए 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक का समय दिया है. अब नए अपडेट अनुसार डेडलाइन की तारीख से ठीक एक दिन पहले धोनी के भविष्य पर फैसला लिया जाएगा. पहले बताया गया था कि धोनी CSK के सीईओ से मीटिंग करने के बाद 28 अक्टूबर को अपना फैसला सुना सकते हैं, लेकिन अगले सीजन में खेलने पर सस्पेंस बढ़ता ही जा रहा है. बताते चलें कि धोनी को लेकर बड़ा सवाल यह भी है कि खेलने की स्थिति में उन्हें अनकैप्ड प्लेयर माना जाएगा या नहीं.
एमएस धोनी ने IPL 2024 शुरू होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंप दी थी. गायकवाड़ एक बढ़िया कप्तान साबित हुए, इसके बावजूद धोनी CSK के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक बने रहे हैं. पिछले सीजन उन्होंने 14 मैचों में 220 से अधिक के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 161 रन बनाए थे.
जहां तक चेन्नई द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की बात है, यदि धोनी अगला सीजन नहीं खेलते हैं तो संभव ही ऋतुराज गायकवाड़ टीम की पहली पसंद होंगे. इसके अलावा CSK रवींद्र जडेजा, मथीशा पाथिराना पर भी दांव खेल सकती है. धोनी के ना खेलने की स्थिति में यह भी देखना दिलचस्प होगा कि CSK किस अनकैप्ड प्लेयर को अपने साथ जोड़ती है. इस लिस्ट में सिमरजीत सिंह और समीर रिजवी जैसे युवाओं के बीच टक्कर देखे को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: