नई दिल्ली/मुंबई: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की शुक्रवार को घोषणा की गई. महेन्द्र सिंह धौनी के एकदिवसीय और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद इन टीमों की कमान विराट कोहली की सौंपी गई है.



 



युवराज सिंह की एकदिवसीय व टी-20 टीम में वापसी हुई है। सुरेश रैना टी-20 टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं.



 



लेकिन बीसीसीआई ने एक बार फिर कप्तान एमएस धोनी को भारतीय टीम की कमान सौंप दी है. जी हां चौंक गए ना आप ये सच है कप्तान धोनी इंग्लैंड के खिलाफ ही कप्तानी करते नज़र आएंगे लेकिन वनडे या टी20 में नहीं बल्कि वार्मअप मैच में. कप्तान धोनी 10 जनवरी को मुंबई ब्रेबॉर्न स्टेडियम में इंग्लैंड इलेवन के खिलाफ इंडिया एक की कप्तानी करेंगे. 



 



इस इंडिया ए टीम में उनका साथ देंगे शिखर धवन, मंदीप सिंह, अंबाती रायडू, युवराज सिंह, एमएस धोनी(कप्तान), हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, कुलदीप चहल, आशीष नेहरा, मोहित शर्मा और कॉल. 



 



वहीं दूसरे वार्मअप मैच की कप्तानी अजिंक्ये रहाणे को सौंपी गई है. ये मुकाबला भी मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में 12 जनवरी को खेला जाएगा. इस टीम में टी20 में चुने गए रिषभ पंत, अजिंक्ये रहाणे(कप्तान), रैना, दीपर हूडा, इशान किशन, जैक्सन, शंकर, नदीम, परवेज़ रसूल, कुमार, प्रदीप सांगवान और अशोक डींडा शामिल हैं. 



 



भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में वनडे सीरीज़ का आगाज़ 15 जनवरी से करेगी.