एक्सप्लोरर
Advertisement
धोनी आज से कश्मीर में शुरू करेंगे गार्ड ड्यूटी, 60 जवानों के साथ बैरक में होगी तैनाती
धोनी आज से सैनिकों के साथ कश्मीर घाटी में गश्त करेंगे और मिलिट्री कैंप में गार्ड और पोस्ट पर भी अपनी सेवाएं देंगे. धोनी ने वर्ष 2015 में सेना की 106 टीए (पैरा) बटालियन ज्वाइन की थी.
भारतीय क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धोनी आज से अपनी पेट्रूल ड्यूटी शुरू करेंगे. धोनी आज से पैरा कमांडो की रेजिमेंट के साथ जम्मू कश्मीर में ड्यूटी करेंगे. वो एंटी- टेरेरिस्ट ऑपरेशन में हिस्सा लेने जा रहे हैं. वर्ल्ड कप के बाद से ही ये कहा जा रहा था कि महेंद्र सिंह धोनी रिटायरमेंट ले सकते हैं. वहीं वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी जब टीम चुनी जानी थी तब धोनी के सेलेक्शन पर संदेह था लेकिन उससे ठीक पहले ही धोनी ने अपना नाम वापस ले लिया. इसके बाद बीसीसीआई की तरफ से बयान आया कि वो पैरामिलिट्री रेजिमेंट के साथ 2 महीने बिताएंगे और जवानों के साथ रहेंगे.
धोनी भारतीय सेना की राष्ट्रीय राईफल्स (आरआर) में तैनात किए जाएंगे. सेना मुख्यालय के मुताबिक, उनकी तैनाती 31 जुलाई से 15 अगस्त तक आरआर की विक्टर-फोर्स में होगी. बता दें कि महेन्द्र सिंह धोनी, भारतीय सेना की टेरोटेरियल-आर्मी (टीए) की 106 पैरा बटालियन का हिस्सा हैं और लेफ्टिनेंट कर्नल (होनेरेरी-HONARARY) की रैंक पर हैं.
इनदिनों 106 टीए (पैरा) बटालियन की तैनाती कश्मीर घाटी में है. धोनी ने कुछ दिनों पहले अपनी यूनिट के साथ काम करने की इच्छा जताई थी. सेना मुख्यालय ने उनके आग्रह को मान लिया है. इसके तहत उनकी तैनाती कश्मीर घाटी में होगी. सेना की विक्टर फोर्स का मुख्यालय श्रीनगर के करीब अवंतिपुरा में है. सेना की राष्ट्रीय राईफल (आरआर) कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ बनाई गई फोर्स है.
पैट्रोलिंग और पोस्ट ड्यूटी देंगे धोनी
सेना मुख्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक, अपनी तैनाती के दौरान, धोनी
पैट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट-ड्यूटी करेंगे. यानि वे सैनिकों के साथ कश्मीर घाटी में गश्त करेंगे और मिलिट्री कैंप में गार्ड और पोस्ट पर भी अपनी सेवाएं देंगे. अपनी इस पोस्टिंग के दौरान, धोनी सैनिकों के साथ बैरेक में रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक, धोनी ने खुद सैनिकों के बैरेक में रहने और उनके साथ ही खाना खाने की गुजारिश की थी.हालांकि, वे एक अफसर हैं और उन्हें ऑफिर्सस मैस में रखा जा सकता था, लेकिन उन्होनें खुद सैनिकों के साथ रहने का आग्रह किया था, इसलिए वे बैरेक में रहेंगे और उनके साथ ही लंगर में खाना खाएंगे (सैनिक जहां खाना खाते हैं उसे लंगर कहा जाता है). धोनी ने वर्ष 2015 में सेना की 106 टीए (पैरा) बटालियन ज्वाइन की थी. उन्होनें आगरा में पैरा सेंटर में पांच पैरा-जंप लगाई थीं, जिसके बाद उन्हें सेना का पैरा-बैज भी दिया गया था. वे अपनी यूनिफार्म में इस पैरा बैज को लगाते हैं (जैसाकि हर पैरा-सैनिक लगाता है) गौरतलब है कि सेना की टीए यूनिट में अलग-अलग क्षेत्रों के प्रोफेशनल्स अपनी अस्थायी तौर ये अपनी सेवाएं देने के लिए आते हैं और कुछ समय सेना में कार्यकाल पूरा करने के बाद वापस अपने क्षेत्र में वापस लौट जाते हैं. जरूरत पड़ने पर सेना भी उन्हें बुला लेती है (जैसाकि युद्ध के समय में). हाल ही में वर्ल्ड कप के दौरान अपने कीपिंग गलब्स पर भारतीय सेना के पैरा-स्पेशल फोर्स (पैरा-एसएफ) के बलिदान बैज को लगाने पर धोनी चर्चा का विषय बन गए थे. 19 किलो बढ़ जाएगा धोनी का वजन धोनी जब ड्यूटी देंगे तो उन्हें आर्मी वर्दी में रहना होगा. इस दौरान जो चीजें सेना पहनती है वही सारी चीजें धोनी को भी पहनना होगा. इसमें राइफल का मैगजिन होगा जो 3 किलो होगा, वर्दी 3 किलो, जूते 3 किलो, ग्रेनेड 4 किलो, हेलमेट 1 किलो, बूलेट प्रूफ जैकेट 4 किलो. इस सभी चीजों को मिलाकर धोनी अपने साथ 19 किलो वजन रखना होगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
जनरल नॉलेज
यूटिलिटी
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion