एक्सप्लोरर
Advertisement
एमएस धोनी 2 मार्च से शुरू करेंगे IPL 2020 की तैयारी
भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी कुछ हफ्ते पहले से ही सुरेश रैना, अंबाती रायडू और दूसरे के साथ ट्रेनिंग की शुरूआत कर सकते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने आईपीएल ट्रेनिंग की शुरूआत 2 मार्च से करेंगे. इस दौरान दूसरे खिलाड़ी भी उनके साथ ट्रेनिंग में शामिल होंगे. आईपीएल 13वें सीजन की शुरूआत होने वाली है. 38 साल के धोनी ने पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड कप के बाद अब तक टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है.
आईपीएल 2020 की शुरूआत चेन्नई और मुंबई के बीच मुंबई में 29 मार्च से होगी. चेन्नई के सीईओ के केएस विश्वानाथ के अनुसार धोनी दूसरे खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करेंगे लेकिन असली ट्रेनिंग मार्च 19 से शुरू होगी.
भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी कुछ हफ्ते पहले से ही सुरेश रैना, अंबाती रायडू और दूसरे के साथ ट्रेनिंग की शुरूआत कर सकते हैं. बता दें कि रैना और रायडू पहले से ही कई हफ्तों से चेन्नई में ट्रेनिंग कर रहे हैं.
बता दें कि अपने थाला को चेन्नई के लोगों ने कई महीनों से मैदान पर नहीं देखा है. ऐसे में फैंस जल्द से जल्द उन्हें देखना चाहते हैं. वो फिलहाल झारखंड टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स जब ट्रेनिंग करती है तो कई हजारों लोग स्टेडियम में धोनी और चेन्नई को देखने आते हैं. तीन की आईपीएल चैंपियन टीम में इस बार लेग स्पिनर पीयूष चावला, जोस हेजलवुड, सैम करण, आर साय किशोर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion