Social Media Reaction On MS Dhoni: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु प्लेऑफ में पहुंच गई. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सफर समाप्त हो गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 191 रन बना सकी. बहरहाल, चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी लगातार ट्रोल रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं कैप्टन कूल...
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ महेन्द्र सिंह धोनी ने 13 गेंदों पर 25 रन बनाए. लेकिन आखिरी ओवर में यश दयाल की गेंद पर आउट हो गए. लिहाजा, इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स 27 रनों से हार गई. अगर ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स 18 रनों से कम अंतर से हारती तो प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर जाती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बहरहाल, सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी लगातार ट्रोल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर आलोचकों का कहना है कि महेन्द्र सिंह धोनी गेम फिनिश करने में नाकाम रहे, जिसका खामियाजा चेन्नई सुपर किंग्स को भुगतना पड़ा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के अलावा इन टीमों ने प्लेऑफ में बनाई जगह...
बताते चलें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की. दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 14 प्वॉइंट्स के साथ प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर गई, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स को 14-14 प्वॉइंट्स के बावजूद बाहर का रास्ता देखना पड़ा. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को बेहतर नेट रन रेट का फायदा मिला. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें-