भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ शिखर धवन अकसर खुलकर बात करने के लिए पहचाने जाते हैं. अब शिखर धवन ने एमएस धोनी के संन्यास पर अपनी बात रखी है. धवन ने साफ किया है कि एमएस धोनी के संन्यास पर कयास लगाने बेकार हैं और वो इस बात को खुद जानते हैं कि उन्हें कब संन्यास लेना है.
धवन ने आगे कहा कि वो हर खिलाड़ी की काबीलियत को अच्छे से समझते हैं इसलिए हमें उनका फैसला उनपर ही छोड़ना चाहिए.
धवन ने इंडिया टीवी के एक खास शो में बातचीत करते हुए कहा, ''धोनी इतने लंबे समय से खेल रहे है, मुझे लगता है कि वह जानते हैं कि उन्हें कब संन्यास लेना चाहिए. यह उनका फैसला होना चाहिए. उन्होंने अपने करियर में भारत के लिये काफी अहम फैसले लिये हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि जब समय आयेगा वह फैसला करेंगे. ''
इसके आगे शिखर ने बताया कि वो कैसे किसी खिलाड़ी की काबीलियत समझते हैं. धवन ने कहा, ''यह बड़े नेतृत्वकर्ता की खासियत होती है. वह हर खिलाड़ी की प्रतिभा को समझता है और जानता है कि कहां तक एक खिलाड़ी का समर्थन किया जाना चाहिए. वह जानता है कि एक खिलाड़ी को चैम्पियन कैसे बनाया जाये. उनकी कप्तानी में भारत की सफलता इसका सबूत है. उनका (धोनी) नियंत्रण ही उनकी सबसे बड़ी खासियत है. ''
धवन ने कहा कि मौजूदा टीम के सदस्य धोनी का काफी सम्मान करते हैं जिसमें कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं.
उन्होंने कहा, ''धोनी भाई टीम के कप्तान के तौर पर काफी सफल रहे हैं. हम सभी उनके आभारी हैं और हम उनका काफी सम्मान करते हैं और ऐसा ही विराट के साथ है.''
धवन ने कहा, ''जब विराट युवा था तो उन्होंने उसका काफी मार्गदर्शन किया था. यहां तक कि जब वह कप्तान बना तब भी धोनी भाई हमेशा उसकी मदद के लिये रहते थे. यह एक कप्तान की खासियत है. यह देखकर अच्छा लगता है कि विराट अब उनके प्रति आभार व्यक्त कर रहा है.''
शिखर धवन बोले, 'धोनी ने खुद लिए कई फैसले, उन्हें अपना फैसला खुद करने दें'
ABP News Bureau
Updated at:
28 Sep 2019 05:28 PM (IST)
शिखर धवन ने एमएस धोनी के संन्यास पर अपनी बात रखी है. धवन ने साफ किया है कि एमएस धोनी के संन्यास पर कयास लगाने बेकार हैं, उन्हें खुद अपना फैसला लेने दिया जाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -