इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भले की क्रिकेट से संन्यास की अटकलों को विराम दे दिया है लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में उन्हें टीम में शामिल किए जाने की संभावना कम है.
रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय टीम ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत तीन टी-20 मैच खेलेगी जिसकी शुरुआत 15 सितंबर को धर्मशाला में हो रही है. सीरीज के बाकी दो मैच 18 सितंबर को मोहाली और 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा.
हालांकि अभी यह तय नहीं है कि बीसीसीआई के अधिकारी धोनी से उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करेंगे या नहीं. भारतीय टीम मैनेजमेंट आगे आने वाले समय में धोनी के विकल्प के तौर विकेटकीपरों का एक पूल तैयार करना चाहती है. ऐसे में चयनकर्ता धोनी की जगह युवा विकेटकीपरों को आधिक से अधिक मौका देने की योजना बना रहे हैं.
माना जा रहा है कि 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता अभी से धोनी के विकल्प को तलाशना शुरु कर दिया. इस क्रम में भारतीय टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत को लगातार मौके दे रही है. हालांकि इस दौरान पंत का प्रदर्शन मिलाजुला ही रहा है. ऐसे में उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखने की जरूरत है.
वहीं पंत के अलावा बीसीसीआई की नजर युवा खिलाड़ी संजू सैमसन और ईशान किशन पर भी है. पिछले कुछ समय में संजू और ईशान ने इंडिया ए के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में पंत अगर अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाते हैं तो उनकी जगह इन दोनों खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.