धोनी, कोहली ने उड़ाया अश्विन के हिन्दी का मजाक !
धोनी, कोहली ने उड़ाया अश्विन के हिन्दी का मजाक !
नई दिल्लीः आईपीएल शुरु होने और विश्व कप खत्म होते होते ये खबर सामने आने लगी थी कि टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और टीम के बेहतरीन स्पिनर आर अश्विन के बीच सब कुछ ठीक नहीं हैं लेकिन अब हम आपको वो तस्वीर दिखाते हैं जिसमें धोनी और विराट कोहली अश्विन का मजाक उड़ाते नज़र आ रहे हैं. हैरानी इस बात की है कि अश्विन भी दोनों कप्तानों के इस हरकत पर हंस रहे हैं. पूरा माजरा हम आपको बताते हैं.
धोनी,विराट मिलकर अश्विन का मजाक उड़ाते हैं और कहते हैं तेरी हिन्दी बहुत अच्छी है. इसके बाद अश्विन पर धोनी और विराट कोहली ने जमकर ठहाके लगाए.
दरअसल ये वीडियो एक ऐड फिल्म की है. जहां धोनी, विराट और अश्विन एक साथ नज़र आए हैं. अश्विन के हाथ में एक मोबाइल है जिसे देखकर अश्विन को कुछ ऐसा कहना था. यार इसकी पिक्चर क्वालिटी तो एकदम बकवास है
लेकिन अश्विन की हिन्दी सुनकर विराट और धोनी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और धोनी ने कहा तेरी हिन्दी बहुत अच्छी है.
@ashwinravi99 https://t.co/tVNtyFh90R
— शशांक शेखर (@shashankABP) April 19, 2016
इसी ऐड फिल्म के शूटिंग का एक और विडियो भी सामने आया है. अब इसमें अश्विन ने क्या किया, जरा वो भी देख लीजिए.
(यार इसकी पिक्चर क्वालिटी बकवास है.... ये ले इसमें कुछ खास है)
(भूल गया डायलॉग)
@ashwinravi99 https://t.co/AHLNTL0Xza
— शशांक शेखर (@shashankABP) April 19, 2016
कुछ समय पहले धोनी और अश्विन के बीच मनमुटाव की खबरें आई थी. लेकिन इस वीडियो में दोनों के बीच टेंशन जैसी कोई बात नज़र नहीं आ रही और विराट भी इनके साथ मस्ती करते दिख रहे हैं.