Watch: झारखंड के मां देवड़ी मंदिर में दिखे एमएस धोनी, भीड़ में ऐसे चुपचाप खड़े आए नजर, वीडियो वायरल
MS Dhoni: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी झारखंड के प्रसिद्ध मां देवड़ी मंदिर में दिखाई दिए. यहां वह पूजा में शामिल हुए. इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Dhoni visits Dewri Maa Temple: भारतीय क्रिकेटर इन दिनों आध्यात्मिक दौरे पर नजर आ रहे हैं. हाल ही में विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ ऋषिकेश के एक आश्रम में नजर आए थे. अब एमएस धोनी (MS Dhoni) झारखंड के प्रसिद्ध मां देवड़ी मंदिर (Dewri Maa Temple) में दिखाई दिए हैं. वह मंदिर में भीड़ के बीच शांत खड़े नजर आ रहे हैं.
मां देवड़ी की पूजा में शरीक हुए एमएस धोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां वह अपने कुछ करीबी दोस्तों के साथ गए थे. इस वीडियो में धोनी ब्लू टीशर्ट में दिखाई दे रहे हैं. धोनी का नया बैक हेयरस्टाइल भी वीडियो में नजर आ रहा है. हाल ही में रांची में हुए भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच में भी धोनी स्टेडियम में नजर आए थे.
View this post on Instagram
IPL 2023 में आएंगे नजर
एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. हालांकि IPL में उन्होंने खेलना जारी रखा है. IPL 2023 में भी उनके खेलने के पूरे-पूरे आसार हैं. संभवतः इस सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी उन्हीं के हाथों में रहने वाली है.
जारी है बल्लेबाजी और विकटकीपिंग का अभ्यास
धोनी फिलहाल IPL के अलावा अन्य किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. लेकिन वह नियमित तौर पर बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग का अभ्यास करते रहते हैं. वह झारखंड के JSCA स्टेडियम में पसीना बहाते नजर आते रहे हैं. इसके अलावा वह टेनिस, बैडमिंटन और अन्य एक्टीविटीज़ के जरिए खुद को फिट बनाए हुए भी हैं.
यह भी पढ़ें...