MS Dhoni vs Virat Kohli Net Worth: महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों में शामिल हैं. लेकिन क्या आप दोनों क्रिकेटरों की प्रॉपटी के बारे में जानते हैं? महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल से 12 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं. इसके अलावा उनका निवेश, सोशल मीडिया फीस, स्वामित्व वाले ब्रांड और रियल एस्टेट निवेश को मिलाकर उनकी कुल संपत्ति 1000 करोड़ से अधिक है. वहीं, विराट कोहली की बात करें तो आईपीएल सैलरी 15 करोड़ रुपए है.


विराट कोहली की नेट वर्थ कितनी है?


विराट कोहली आईपीएल सैलरी के अलावा सोशल मीडिया से कोरोड़ों रुपए की कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली की कुल संपत्ति 1,050 करोड़ रुपये है, जो महेन्द्र सिंह धोनी से अधिक है. इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के 252 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. महेन्द्र सिंह धोनी की तुलना में निराट कोहली का नेट वर्थ तकरीबन 50 करोड़ रुपए अधिक है. वहीं, भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर की बात करें तो सचिन तेंदुलकर टॉप पर बने हुए हैं.










बीसीसीआई के सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में ए प्लस प्लस ग्रेड में हैं विराट कोहली


बताते चलें कि आईपीएल में महेन्द्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हैं. जबकि जबकि विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं. वहीं, विराट कोहली बीसीसीआई के सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में ए प्लस प्लस ग्रेड का हिस्सा हैं. इससे विराट कोहली करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं.


ये भी पढ़ें-


RCB vs CSK: धोनी के गढ़ में सालों से सेंध नहीं लगा पाई RCB, चेपॉक में जीतना नहीं होगा आसान


IPL 2024: सुबह-सुबह कॉल, फिर ब्रेकफास्ट टेबल पर बात... MS Dhoni ने कैसे दी नए कप्तानी की खबर?