Gautam Gambhir On 97 Runs Innings Of World Cup 2011: गौतम गंभीर और उनके बयान अक्सर लोगों का ध्यान खींचते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ. गंभीर ने बड़ा दावा करते हुए बता दिया कि वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में उनके 97 रनों पर आउट होने के पीछे तत्कालीन कप्तान एमएस धोनी थे. गंभीर ने सीधे शब्दों में तो नहीं लेकिन बात को धुमाकर ये बताया कि धोनी की वजह से वो 97 रनों पर आउट हुए थे और शतक पूरा नहीं कर सके थे. 


सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें गंभीर वर्ल्ड कप फाइनल में खेली गई अपनी 97 रनों की पारी में बात कर रहे हैं. गंभीर ने कहा, "बहुत बार पूछा गया कि 97 रनों पर ऐसा क्या हुआ था? और मैं हर युवा या हर व्यक्ति को एक चीज़ बताता हूं कि 97 से पहले मैंने कभी भी अपने निजी स्कोर के बारे में नहीं सोचा था, श्रीलंका के टारगेट को देखा था."


उन्होंने आगे कहा, "मुझे याद है कि जब ओवर खत्म हुआ, तब मैं और एमएस धोनी क्रीज़ पर थे तो उन्होंने ओवर के बाद मुझे बोला कि तीन रन रह गए हैं, तीन रन बना लो फिर 100 हो जाएगा. इसलिए अचानक से जब आपका दिमाग आपकी निजी परफॉर्मेंस पर आता है, निजी स्कोर पर आ जाता है तो फिर कहीं न कहीं गड़बड़ होती है. उससे पहले टारगेट सिर्फ श्रीलंका का टारगेट चेज करना था. अगर वही टारगेट रहता तो शायद मैं आसानी से 100 बना पाता."


इसके आगे पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ ने बताया, "मेरा दिमाग जो फ्यूचर में गया, क्योंकि जब 97 पर थे तब तक आप वर्तमान में थे और जैसे ही आपने सोचा कि तीन रन दूर हैं 100 बनाने के तो फिर वो जो गड़बड़ होती है, उसके लिए वर्तमान में रहना बहुत ज़रूरी है और वही मैं हमेशा कोशिश करता हूं."






फाइनल में भारत के लिए रहे थे हाई स्कोरर 


गौरतलब है कि गंभीर 2011 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के लिए हाई स्कोरर रहे थे. उन्होंने 122 गेंदों को सहारा लेते हुए 97 रन स्कोर किए थे, जिसमें 9 चौके शामिल हे थे. इसके अलावा उस वक़्त के कप्तान एमएस धोनी ने 91* रनों की पारी खेली. 


 


ये भी पढे़ं...


T20 World Cup टीम में ईशान किशन की जगह क्यों जितेश शर्मा को मिलना चाहिए मौका? इरफान पठान ने बताई वजह