MS Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बाइकों के प्रति प्रेम हमेशा दिखाई दिया है. इसी कारण उनके पास एक से एक शानदार क्लासिक बाइकों के अलावा सुपरबाइक्स का भी कलेक्शन देखने को मिलता है. आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर धोनी ने अभी से प्रैक्टिस करना भी शुरू कर दिया है और इसी बीच वह रांची स्टेडियम में अपनी टीवीएस अपाचे आरआर310 के साथ पहुंचे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


दरअसल धोनी को पहली बार टीवीएस की इस बाइक को चलाते हुए देखा गया है. इस दौरान वह एजीवी हेलमेट भी लगाए हुए थे. इस बाइक के इस मॉडल को बीएमडब्लू और टीवीएस ने मिलकर बनाया है. बाइक को लेकर बात की जाए तो यह 313 सीसी की है जिसमें सिंगल सिलेंडर के अलावा लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. अपने इंजन की वजह से यह बाइक दूसरे बाइकों के मुकाबले काफी अलग है. यह बाइक सिर्फ 7.13 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को छू सकती है.


महेंद्र सिंह धोनी के पास बाइकों के कलेक्शन को लेकर बात की जाए तो उनके पास यामहा की आरडी 350 के अलावा आरएक्स 100 भी मौजूद है. वहीं उनके पास सुजुकी शोगन, हार्ले डेविडसन फैटबॉय और कावासाकी निंजा जेडएक्स-14आर भी है.




धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है


आईपीएल 2023 का सीजन महेंद्र सिंह धोनी के प्रोफेशनल क्रिकेट का आखिरी सीजन हो सकता है. साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से धोनी सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए दिखाई दिए हैं. पिछले सीजन में उन्होंने पहले रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी थी लेकिन टीम के प्रदर्शन को देखते हुए बीच सीजन में वह फिर से इस जिम्मेदारी को निभाते हुए दिखे.


अब सभी की नजरें आगामी आईपीएल सीजन पर हैं जहां धोनी की टीम फिर से अपने उसी पुराने अंदाज में खेलते हुए दिख सकती है. आईपीएल 2023 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में बेन स्टोक्स भी खेलते हुए दिखेंगे जिससे टीम इस बार काफी मजबूत दिखाई दे रही है.


यह भी पढ़े...


IND vs AUS 1st Test: नागपुर टेस्ट में 4 स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की उड़ी नींद!