MS Dhoni Wax Statue: भारतीय टीम सबसे सफलतम कप्तान में से एक महेंद्र सिंह धोनी का मैसूर में बने मोम के स्टैच्यू का अनावनण किया गया. हालांकि भारतीय टीम के इस खिलाड़ी के मोम के पुतले पर फैंस ने मजेदार रिएक्शन दिया. मैसूर के चामुंडेश्वरी मोम म्यूजियम में रखे धोनी के इस मोम के पुतले पर फैंस मीम्स बनाने लगे. इसका कारण धोनी के मोम के पुतले का अजीब आकार है. वहीं फैंस ने इसके निर्मातों पर भी नाराजगी जाहिर की है और कहा कि इसके निर्माताओं ने धोनी की स्टैच्यू गलत बनाई है.
भारत को बनाया वर्ल्ड चैंपियन
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारत का सबसे सफलतम कप्तान में से एक माना जाता है. उन्होने भारत के लिए 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप चैपिंयस ट्रॉफी और भारतीय टीम को टेस्ट में नंबर वन बनाया था. धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने कई स्वर्णिम इतिहास रचे. वहीं धोनी फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के ओर से बतौर कप्तान खेलते हुए नजर आते हैं.
सचिन और कपिल के साथ आए थे नजर
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान हाल ही में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ एक ऐड में टेनिस खेलते हुए नजए आए थे. वहीं इसके अलावा धोनी कुछ समय पहले भारत के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव के साथ गोल्फ खेलते हुए भी नजर आए थे. आपको बता दें कि धोनी के चाहने वाले दुनिय के हर कोने में मौजूद हैं और धोनी से जुड़ी कोई भी जानकारी उनके फैंस के बीच तेजी से वायरल हो जाती है.
रांची में खेला जाएगा भारत बनाम अफ्रीका दूसरा वनडे
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. लखनऊ में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रनों से हरा दिया. वहीं इस हार के बाद भारतीय टीम दूसरे मुकाबले के लिए रांची पहुंच गई है. जहां भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन, शुभमन गिल और ईशान किशन स्विमिंग पूल मस्ती करते हुए नजए आएं.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: गौतम गंभीर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, RPSG ग्रुप के बने ग्लोबल मेंटोर
Mohammad Rizwan का टी-20 इंटरनेशनल में एक और अर्धशतक, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया