(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: जब वाइफ साक्षी से भिड़ गए MS Dhoni, जानें क्रिकेट की बहस में पति-पत्नी में किसकी हुई जीत?
MS Dhoni Wife: एमएस धोनी दुनिया में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को स्टम्प आउट करने वाले विकेटकीपर रहे. उन्होंने कुल 195 बल्लेबाजों को विकेट के पीछे से आउट किया था.
MS Dhoni Sakshi argument 2015 ODI Match: जब क्रिकेट में स्टम्पिंग की बात हो रही हो तो एमएस धोनी से बेहतर कोई नहीं. धोनी ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 195 बल्लेबाजों को स्टम्प आउट किया था, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी अपनी वाइफ साक्षी धोनी के साथ स्टम्पिंग को लेकर हुई बहस के बारे में बता रहे हैं. बताते चलें कि धोनी-साक्षी के बीच 2015 में हुए एक वनडे मैच को लेकर बहस हुई थी.
इस वायरल वीडियो में धोनी ने बताया, "हम घर पर साल 2015 का एक वनडे मैच देख रहे थे, साक्षी भी मेरे साथ थीं. आमतौर पर हम दोनों क्रिकेट के बारे में बात नहीं करते हैं. गेंदबाज ने वाइड फेंकी, बल्लेबाज आगे बढ़ा और स्टम्प आउट हो गया. ग्राउंड अंपायर ने टीवी रीव्यू का इशारा किया. बल्लेबाज पहले ही ड्रेसिंग रूम का रुख कर चला था, तब मेरी वाइफ ने कहा, 'ये आउट नहीं है, आप देखते जाओ कि अंपायर बल्लेबाज को वापस बुला लेंगे क्योंकि वाइड गेंद पर स्टम्प आउट होता ही नहीं है."
Only Sakshi can say this to Dhoni.
— Its_Me_Maxeyyy 💛 (@maxeyyy_tweets) October 28, 2024
😭😭😭😭😭
That too specially when the Scenario was during Stumping
TBH : I LOVE HER ENERGY THOU'
pic.twitter.com/dKBbwsSE1G
धोनी ने समझाया तो...
एमएस धोनी धोनी ने अपनी वाइफ को समझाते हुए कहा, "वाइड गेंद पर स्टम्प आउट हो सकता है, लेकिन नो बॉल पर नहीं हो सकता. साक्षी ने कहा, 'तुमको कुछ नहीं पता, बस इंतजार करो, देखना थर्ड अंपायर उसे वापस बुला लेगा.' जब हमारे बीच ये बातें हो रही थीं, तब तक बल्लेबाज बाउंड्री लाइन के पास पहुंच चुका था. तभी साक्षी ने कहा, 'नहीं, देखना अंपायरों को उन्हें वापस बुलाना ही होगा.' वहीं जब अगला बल्लेबाज खेलने आया तो वो बोलीं, 'यहां जरूर कुछ गड़बड़ हुई है."
इवेंट में मौजूद ऑडियन्स ने भी धोनी और साक्षी के साथ घटित हुए इस वाकये का खूब आनंद लिया और जमकर ठहाके भी लगाए. धोनी, दुनिया में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को स्टम्प आउट (195) करने वाले विकेटकीपर रहे. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर कुमारा संगाकारा हैं, जिनके नाम कुल 139 स्टम्पिंग हैं.
यह भी पढ़ें: