बीसीसीआई चयन समिति के मुख्य अध्यक्ष एम.एस.के प्रसाद ने कहा है कि इंग्लैंड में इसी साल होने वाले विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी टीम का अहम हिस्सा हैं. बीते सालों में धोनी की बल्लेबाजी की काफी आलोचना हुई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे पर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को खामोश कर दिया है.


प्रसाद ने धोनी को लेकर कहा, "धोनी ने जिस तरह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में प्रदर्शन किया है उससे एक बात साफ है. उन्होंने तय कर लिया है कि वह अपना स्वाभाविक खेल खेलेंगे. यह वो धोनी हैं जिन्हें हम जानते हैं."


उन्होंने कहा, "हम काफी खुश होंगे अगर धोनी इसी तरह अपनी बेखौफ बल्लेबाजी करते रहें. कई बार समय कम होने के कारण वह कम रन बना पाते हैं, लेकिन अब वह लगातार खेल रहे हैं तो आप उनमें बदलाव देख सकते हैं."


पूर्व विकेटकीपर ने कहा, "एक अहम बात यह है कि भारत जब विश्व कप के लिए जाएगा उससे पहले धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेल रहे होंगे. वह 14-16 मैच खेलेंगे और यह सभी अच्छे मैच होंगे. इससे उन्हें अपनी फॉर्म को बरकरार रखने में मदद मिलेगी जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे पर हासिल की है. मैं उनकी बल्लेबाजी से काफी खुश हूं."


धोनी अगर इस विश्व कप में जाते हैं तो यह उनका चौथा विश्व कप होगा.