नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला इन दिनों खामोश है. उनका फॉर्म खराब चल रहा है, ऐसे में ये सवाल हर तरफ गूंज रहा है कि क्या धोनी अगले विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे?



धोनी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. ऐसे वक्त में जब टीम इंडिया नए कोच की तलाश में जुटी है और इस दौड़ में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी हैं, जिन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा कि धोनी अगले विश्व कप का हिस्सा होंगे. 



वीरेंद्र सहवाग के इस बयान से साफ जाहिर है कि वो धोनी को और आगे खेलते हुए देखना चाहते हैं.



आपको बता दें कि सहवाग ने धोनी के पक्ष में ऐसे वक्त बैटिंग की है, जब पूर्व कप्तान खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हाल में खत्म हुए आईपीएल में भी धोनी का बल्ला कुछ खास नहीं बोला था.



बीते एक साल से धोनी अपने पुराने फॉर्म को पाने की मशक्कत कर रहे हैं, लेकिन वो रवानी नहीं पा पा रहे हैं जो उनकी पहचान रही है. ऐसे में सहवाग का ये बयान धोनी के लिए राहत की खबर हो सकती है.



चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान कोहली ने धोनी से पहले हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी के लिए बुला लिया था, जिसे देखकर सभी चौंक गए थे. बाद में पांड्या ने आखिरी ओवर में तीन गेंदों पर तीन छक्के लगा दिए थे, जिसके बाद सभी सवाल उनके छक्कों की आंधी के साथ ही उड़ गए थे. 



आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को नया चीफ कोच मिल जाएगा. मौजूदा कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल अब समाप्त हो रहा है.



खास बात ये है कि कुछ दिनों पहले मीडिया में इस बत की भी चर्चा हो चुकी है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टीम के चीफ कोच के रूप में रवि शास्त्री को देखना चाहते हैं.



आपको बता दें कि टीम इंडिया के नए कोच का इंटरव्यू क्रिकेट एडवाइजरी समिती लेगी, जिसके सदस्य सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण हैं.