IPL 2023 Final: खिताबी मुकाबले में मैदान पर कदम रखते ही धोनी रच देंगे इतिहास, बन जाएगा ये महा रिकॉर्ड
MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी IPL में सबसे ज़्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं चेन्नई और गुजरात के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच के ज़रिए वो एक और महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
![IPL 2023 Final: खिताबी मुकाबले में मैदान पर कदम रखते ही धोनी रच देंगे इतिहास, बन जाएगा ये महा रिकॉर्ड MS Dhoni will play his 250th match in IPL by playing IPL 2023 final GT vs CSK Chennai Super Kings vs Gujarat Titans IPL 2023 Final: खिताबी मुकाबले में मैदान पर कदम रखते ही धोनी रच देंगे इतिहास, बन जाएगा ये महा रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/28/0d8a491d0ec84047caa82cf2a9ab4cde1685258163902582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MS Dhoni In IPL: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी IPL 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे. इस मैच के ज़रिए धोनी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. फाइनल के अलावा ये मैच चेन्नई के कप्तान के लिए बेहद खास होगा. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए महेंद्र सिंह धोनी अपने आईपीएल करियर का 250वां मैच खेलेंगे. धोनी आईपीएल में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
आईपीएल 2023 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. इस खिताबी मुकाबले से पहले क्लोज़िंग सेरेमनी भी होगी, जिसकी शुरुआत शाम 6:00 होगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मौजूदा वक़्त में भी सबसे ज़्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. धोनी अब तक अपने करियर में 249 आईपीएल मैच खेल चुके हैं. इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 243 मैच के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
धोनी की कप्तानी में 10वां फाइनल खेलेगी चेन्नई
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में अब तक धोनी की कप्तानी में 9 बार फाइनल खेल चुकी है, जिसमें टीम ने 4 में जीत दर्ज कर खिताब जीता है और 5 खिताबी मुकाबले गंवाए हैं. आज सीएसके धोनी की कप्तानी में 10वीं बार फाइनल मुकाबला खेलेगी. अगर चेन्नई यह मैच जीत जाती है, तो टीम सबसे ज़्यादा 5 खिताब जीतने में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर लेगी. चेन्नई अब तक चार ट्रॉफी जीत चुकी है.
अब तक ऐसा रहा धोनी का आईपीएल करियर
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2008 यानी पहले सीज़न में डेब्यू किया था, जब से लेकर अब तक उन्होंने 249 मैच खेले हैं. इन मैचों की 217 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए धोनी ने 39.09 की औसत और 135.96 के स्ट्राइक रेट से 5082 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक निकले हैं. धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स के लिए खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें...
IPL 2023 Final, CSK vs GT: पीएसएल की राह पर आईपीएल, क्या दोहारा जाएगा इतिहास? जानें दिलचस्प आंकड़ा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)