Anant Ambani Radhika Merchent Wedding: भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी आखिरकार 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस शादी समारोह के लिए दुनिया भर से नामी हस्तियों को बुलाया गया है. अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारत के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अपने परिवार सहित अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे हैं.


धोनी ने गोल्डन रंग का ड्रेस पहना हुआ है, जो दिखने में किसी पठानी कुर्ते और सलवार जैसा दिख रहा है. दूसरी ओर साक्षी सिंह हरे रंग के लहंगे में कहर ढा रही हैं. वहीं उनकी बेटी जीवा धोनी भी पीली ड्रेस में बहुत प्यारी और क्यूट दिख रही हैं. बता दें कि इससे पूर्व एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी कल हुए पूजा समारोह में भी नजर आए थे.


 






 


कहां हो रहा है शादी समारोह?


बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का शादी समारोह मुंबई में स्थित जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर में हो रहा है. 12 जुलाई के दिन दोनों शादी के सात फेरे लेने वाले हैं. पहले बताया गया था कि 3 बजे बारात प्रस्थान कर जाएगी, लेकिन बाद में समय को बढ़ाकर शाम 5 बजे कर दिया गया था. उनके शादी समारोह में केवल खेलों से जुड़ी हस्तियां ही नहीं बल्कि देश-विदेश से कई नामी लोग भी पहुंचे हैं. अनिल कपूर और रजनीकांत समेत कई बड़े बॉलीवुड अभिनेता भी पहुंच चुके हैं. इससे पूर्व अनंत-राधिका के प्री वेडिंग समारोह में भी कई अंतर्राष्ट्रीय स्टार पहुंचे थे. उस समारोह में धोनी ने परिवार सहित शिरकत की थी.


यह भी पढ़ें:


ENG VS WI: डेब्यू में 12 विकेट, फिर भी नहीं बन पाया हीरो; जेम्स एंडरसन ने साथी प्लेयर से ऐसे छीनी खुशी