MCC Membership: मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने विश्व विजेता पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत 5 भारतीय खिलाड़ियों को अपने क्लब की आजीवन सदस्यता देने का एलान 5 अप्रैल को किया. इसमें धोनी के अलावा सुरेश रैना, युवराज सिंह के अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 2 पूर्व खिलाड़ी मिताली राज और झूलन गोस्वामी का नाम भी शामिल है.
MCC की तरफ से जारी की गई जानकारी में कुल 19 पुरुष और महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को उन्होंने आजीवन सदस्यता देने का एलान किया है. इस लिस्ट में शामिल भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिताली राज का बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, इसके अलावा पूर्व भारतीय महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को भी यह सम्मान दिया गया है.
भारत के अलावा इंग्लैंड के भी 5 खिलाड़ियों को MCC ने अपने क्लब की आजीवन सदस्यता देने का एलान किया है. क्लब के मौजूदा मुख्य कार्यकारी और सचिव गाइ लैवेंडर ने अपने बयान में कहा कि हम अपने एमसीसी के नए सदस्यों के समूह की घोषणा करने पर काफी खुश हैं, इसमें जिन नामों का एलान किया है उनमें कुछ मौजूदा समय के महानतम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं.
मोहम्मद हफीज और केविन पीटरसन को भी मिली आजीवन सदस्यता
एमसीसी ने जिन नए सदस्यों को अपनी आजीवन सदस्यता देने का फैसला किया है उसमें पाकिस्तान के लिए साल 2003 से लेकर 2021 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज का नाम भी शामिल है. इसके अलावा इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले केविन पीटरसन को भी एमसीसी की आजीवन सदस्यता दी गई है. वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन और न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.
यह भी पढ़ें...