कोलकाता के खिलाफ दीपक चहर ने चार ओवर की गेंदबाज़ी की जिसमें उन्होंने, 20 रन देकर 3 अहम विकेट झटके. उनका शिकार बनने वालों में क्रिस लिन (0), रॉबिन उथप्पा (11) और नितीश राणा (0) जैसे बल्लेबाज़ शामिल हैं.
मैच में दो विकेट लेने वाले लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने मुकाबले के बाद दीपक चहर से बातचीत की. इमरान ने जब उनसे एम एस धोनी को लेकर सवाल किया तो दीपक ने अपने स्पेल की आखिरी गेंद पर धोनी से मिली सलाह का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा, “वो ज्यादा चीज़ें नहीं बताते, मगर जो ज़रूरी है चीज़ें हैं वो बताते हैं. इस मैच में जब मैं अपने स्पेल की आखिरी गेंद फेंक रहा था तो वो मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा कि छक्का या चौका भले ही लग जाए लेकिन सिंगल नहीं आना चाहिए.”
आपको बता दें कि धोनी ने ये सलाह इसलिए दी थी, ताकि आंद्रे रसल आखिरी गेंद पर सिंगल न ले पाएं और 11वें नंबर का बल्लेबाज़ 20वें ओवर में स्ट्राइक पर हो. धोनी की इस सलाह पर दीपक ने भी उन्हें निराश नहीं किया था और उस आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना था. आपको बता दें कि पिछले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ दीपक ने बीमर फेंक दी, जिसके बाद एमएस धोनी उन पर बरस पड़े थे. उस डांट के बाद चहर ने ओवर में फिर अच्छी वापसी की थी.