नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एस एस धोनी और उनका पूरा परिवार अक्सर फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर वीडियोज या नए-नए फोटोज शेयर करते रहते हैं. धोनी हो या उनकी पत्नी साक्षी या फिर बेटी जीवा, सबकी वीडियोज और तस्वीरें लोगों को खूब पसंद आती है.


अब एक बेहद प्यारा वीडियो फिर वायरल हुआ है. यह वीडियो जीवा धोनी का है. इस वीडियो को जीवा के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है.





क्या है वीडियो में खास


इस वीडियो में जीवा बहुत सारी सब्जियों के साथ देखी जा सकती हैं. वीडियो में साक्षी और जीवा बात कर रही हैं. जीवा से साक्षी पूछती हैं कि तुम ये सब कहां से लाई. इस पर जीवा जवाब देती हैं कि बाजार से..फिर साक्षी पूछती हैं कि तुम बता सकती हो ये कौन सी सब्जियां हैं. इस पर जीवा सब्जियों का नाम बताती है.


यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और सभी जीवा के क्यूट अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. जीवा इस वीडियो में अपनी पसंदीदा सब्जि गाजर को बता रही हैं. बता दें कि जीवा का इंस्टाग्राम पेज काफी एक्टिव है. 1.8 मिलियन लोग उन्हें फॉलो करते हैं.