लिमिटेड ओवर क्रिकेट की अगर बात करें तो भारत के एमएस धोनी और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग जैसा सफल कप्तान आज तक क्रिकेट जगत को नहीं मिल पाया है. धोनी ने एक तरफ जहां टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और वर्ल्ड कप 2011 जितवाया. तो वहीं पॉन्टिंग ने अपनी टीम को साल 2003 और 2007 का वर्ल्ड कप खिताब नाम करवाया. धोनी का जीत प्रतिशत इस दौरान 59.52 का रहा जिसमें उन्होंने 199 मैचों में 100 मैचों में जीत दर्ज किया है तो वहीं पॉन्टिंग का जीत प्रतिशत 76.14 का रहा है.


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेजेंड बल्लेबाज माइक हसी ने अब धोनी और पॉन्टिंग में से अपना बेस्ट कप्तान बताया है. माइक हसी पॉन्टिंग की कप्तानी में खेल चुके हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स में भी वो धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं. उनसे जब ये पूछा गया कि धोनी में से वो अपना बेस्ट कप्तान किसको मानते हैं तो उन्होंने ये जवाब दिया.

'' मेरे लिए ये थोड़ा मुश्किल सवाल है. हालांकि मेरी नजर में रिकी पॉन्टिंग बेस्ट कप्तान हैं. मैंने धोनी की कप्तानी में कभी भी वनडे नहीं खेला है इसलिए मैं रिकी पॉन्टिंग का नाम लूंगा.

माइक हसी ने धोनी के लीडरशिप में साल 2011 और 2012 का आईपीएल खिताब भी जीता है. बल्लेबाज फिल्हाल आईपीएल फैंचाइजी के लिए बैटिंग कोच के रूप में काम कर रहे हैं.