एक्सप्लोरर
अपनी आर्मी बटालियन के साथ वॉलीबॉल खेलते नजर आए एमएस धोनी, यहां देखें वीडियो
बल्लेबाज की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जहां वो एक क्रिकेट बैट पर ऑटोग्राफ दे रहे थे. धोनी 106 TA बटालियन के साथ 15 अगस्त तक रहेंगे.
![अपनी आर्मी बटालियन के साथ वॉलीबॉल खेलते नजर आए एमएस धोनी, यहां देखें वीडियो ms%e2%80%89dhoni spotted playing volleyball with his army battalion watch video अपनी आर्मी बटालियन के साथ वॉलीबॉल खेलते नजर आए एमएस धोनी, यहां देखें वीडियो](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/08/indian-cricketer-ms-dhoni_5ebd516e-b6d7-11e9-895a-bbf3eb4ef5e5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी फिलहाल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ने दो महीनों के लिए क्रिकेट से आराम लिया है और अपनी आर्मी रेजिमेंट के साथ दिन बिता रहे हैं. रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जहां 37 साल के बल्लेबाज को दूसरे जवानों के साथ वॉलीबॉल खेलते हुए देखा गया.
धोनी ने भारतीय सेना के साथ अपने कार्यकाल की शुरूआत शुक्रवार से की. बल्लेबाज की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जहां वो एक क्रिकेट बैट पर ऑटोग्राफ दे रहे थे. धोनी फिलहाल अपने 106 TA बटालियन के साथ 15 अगस्त तक रहेंगे और दूसरे जवानों के साथ पेट्रोलिंग और गार्ड की ड्यूटी देंगे.
Lt. Colonel Mahendra Singh Dhoni spotted playing volleyball with his Para Territorial Battalion!💙😊
Video Courtesy : DB Creation #IndianArmy #MSDhoni #Dhoni pic.twitter.com/H6LwyC4ALb
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) August 4, 2019
कुछ अधिकारियों की मानें तो धोनी को यूनिट ज्वाइन कर ली है और उन्हें विक्टर फोर्स के साथ साउथ कश्मीर में रखा गया है. पूर्व कप्तान को साल 2011 में लेफ्निटेंट कर्नल रैंक से सम्मानित किया गया था. वो एक क्वालिफाइड पैराट्रूपर भी हैं जिन्होंने 5 पैराशूट जम्प पूरे किए हैं. हालांकि धोनी के एक सिविलियन हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठ चुके हैं. लेकिन सेना चीफ बिपिन रावत उनकी सुरक्षा को लेकर आश्वासन दे चुके हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)