भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी फिलहाल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ने दो महीनों के लिए क्रिकेट से आराम लिया है और अपनी आर्मी रेजिमेंट के साथ दिन बिता रहे हैं. रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जहां 37 साल के बल्लेबाज को दूसरे जवानों के साथ वॉलीबॉल खेलते हुए देखा गया.


धोनी ने भारतीय सेना के साथ अपने कार्यकाल की शुरूआत शुक्रवार से की. बल्लेबाज की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जहां वो एक क्रिकेट बैट पर ऑटोग्राफ दे रहे थे. धोनी फिलहाल अपने 106 TA बटालियन के साथ 15 अगस्त तक रहेंगे और दूसरे जवानों के साथ पेट्रोलिंग और गार्ड की ड्यूटी देंगे.


कुछ अधिकारियों की मानें तो धोनी को यूनिट ज्वाइन कर ली है और उन्हें विक्टर फोर्स के साथ साउथ कश्मीर में रखा गया है. पूर्व कप्तान को साल 2011 में लेफ्निटेंट कर्नल रैंक से सम्मानित किया गया था. वो एक क्वालिफाइड पैराट्रूपर भी हैं जिन्होंने 5 पैराशूट जम्प पूरे किए हैं. हालांकि धोनी के एक सिविलियन हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठ चुके हैं. लेकिन सेना चीफ बिपिन रावत उनकी सुरक्षा को लेकर आश्वासन दे चुके हैं.