वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने कल ही ये एलान किया कि वो क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड टी20 के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रही है. अगले साल ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड टी20 होने वाला है जहां सभी टीमें अभी से ही तैयारियों में लग चुकी है. अब भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर ब्रावो ने कहा है कि वो अगले साल होने वाला वर्ल्ड टी20 खेलेंगे.
ब्रावो आईपीएल में धोनी के अंदर खेलते हैं और उनका कहना है कि बाहर की कोई भी चीज धोनी पर असर नहीं डालती है वो हमेशा अपने खेल पर फोकस रखते हैं. धोनी कभी रिटायर नहीं हो सकते. ऐसे में मुझे लगता है कि वो वर्ल्ड टी20 खेलेंगे. एमएस धोनी की तारीफ करते हुए ब्रावो ने कहा है कि धोनी कभी घबराते नहीं और वो हमेशा हमें खेल पर फोकस करना सिखाते हैं.
बता दें कि एमएस दोनी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही मैदान से बाहर हैं. ऐसे में उनकी रिटायरमेंट पर लगातार सवाल उठ रहे थे. ब्रावो ने कहा कि वेस्टइंडीज की टीम ने कीरोन पोलार्ड की कप्तानी में वापसी की है. उन्होंने आगे कहा कि क्रिकेट के मैदान पर वापस लौटकर उन्हें काफी खुशी हो रही है वो ऑफ फील्ड राजनीति के कारण रिटायर हुए थे लेकिन अब वो टीम के लिए सबकुछ देना चाहते हैं.
एमएस धोनी अगले साल होने वाला वर्ल्ड टी20 खेलेंगे: ड्वेन ब्रावो
ABP News Bureau
Updated at:
14 Dec 2019 12:26 PM (IST)
ब्रावो आईपीएल में धोनी के अंदर खेलते हैं और उनका कहना है कि बाहर की कोई भी चीज धोनी पर असर नहीं डालती है वो हमेशा अपने खेल पर फोकस रखते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -