एमएस धोनी अभी भी उतने फिट हैं कि वो भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं. सेलेक्टर्स को बस उनके वर्कलोड को बेहतर ढंग से संभालना होगा. ये सारी बातें धोनी के बचपन के कोच केशव बेनर्जी ने कहा है. एमएस धोनी ने खुद को वेस्टइंडीज़ दौरे से बाहर रखने का फैसला किया है. बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि ''धोनी ने खुद को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दौरे से बाहर रखने का फैसला किया है क्योंकि वो पैरामिलिटरी रैजिमेंट के साथ अगले दो महीने बिताएंगे.''
धोनी के कोच केशव बेनर्जी का कहना है कि धोनी में अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है और वो टीम में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं. बता दें कि भारत अपना सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड से हार गया था. वहीं इस वर्ल्ड कप में धोनी की धीमी पारी को लेकर कई लोगों ने सवाल उठाए थे और कहा था कि उन्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए. लेकिन साल 2007 टी20 और 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले इस पूर्व कप्तान को क्या टीम इंडिया में फिर शामिल किया जाएगा.
केशव बेनर्जी ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि सेलेक्टर्स को धोनी से बात कर सबकुछ क्लियर करना चाहिए. मैं धोनी को बचपन से जानता हूं. और न धोनी के बेस्ट फ्रेंड को ही पता है कि वो कब रिटायर होंगे. वो अभी भी काफी फिट हैं.
पंत को लेकर उन्होंने कहा कि पंत को धोनी की जरूरत है ताकि वो उसे गाइड कर सकें. मुझे नहीं पता कि बीसीसीआई क्या करेगी लेकिन यहां धोनी को टी20 वर्ल्ड कप खेलकर ही रिटायर होना चाहिए.
धोनी में अभी भी क्रिकेट बाकी, सेलेक्टर्स चाहें तो निकलवा सकते हैं बेस्ट प्रदर्शन- केशव बेनर्जी
ABP News Bureau
Updated at:
21 Jul 2019 10:00 AM (IST)
धोनी के कोच केशव बेनर्जी का कहना है कि धोनी में अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है और वो टीम में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं. केशव बेनर्जी ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि सेलेक्टर्स को धोनी से बात कर सबकुछ क्लियर करना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -