आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई भारतीय टीम विश्वकप खिताब चूक गई. लेकिन अब भारतीय टीम और टीम मैनेजमेंट की नजरें अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले क्रिकेट विश्वकप पर है. इसके लिए कई युवा खिलाड़ियों को आज़माया जा रहा है. खुद टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने राहुल चाहर की तारीफ की और कई युवा खिलाड़ियों को आगे की प्लानिंग का हिस्सा बताया.
उन्होंने राहलु की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल चाहर के कारण भारतीय टीम के स्पिन अटैक में विविधता आई है. चाहर ने रवींद्र जडेजा और क्रूणाल पांड्या के साथ शानदार तिकड़ी बनाई और टीम को सफलता दिलाई.
ऐसे में जबकि टी-20 विश्व कप का आयोजन अगले साल होना है, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे स्टार स्पिनरों को युवाओं से टफ कम्पटीश का सामना करना पड़ रहा है. प्रसाद ने हालांकि कहा कि कुलदीप और चहल भविष्य की टीम का अभिन्न हिस्सा हैं.
प्रसाद ने कहा, "हम आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए स्पिन विभाग में वेराइटी लाने के लिए युवाओं को अधिक से अधिक मौका देना चाहते हैं. बीते दो सालों में कुलदीप और चहल ने छोटे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है. वे निश्चित तौर पर रेस में शामिल हैं लेकिन हमारे पास कुछ और युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें हम आजमाना चाहते हैं."
प्रसाद ने नवदीप सैनी सहित कई युवाओं की जमकर तारीफ की.
प्रसाद ने कहा, "छोटे प्रारूप में हमने श्रेयस अय्यर को उभरते हुए देखा है. वह मुश्किल हालात में खेल सकते हैं. साथ ही साथ सैनी, क्रुणाल, वाशिंगटन सुंदर भी छोटे प्रारूप में काफी सकारात्मक हैं."
प्रसाद ने वेस्टइंडीज के साथ आयोजित टेस्ट सीरीज में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले मध्य क्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी की भी तारीफ की और कहा कि जसप्रीत बुमराह के अलावा विहारी इस सीरीज में सबसे चमकदार भारतीय सितारा रहे. साथ ही अजिंक्य रहाणे ने भी अपनी चमक दिखाई और वह टेस्ट प्रारूप में भारत के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं.
एमएसके प्रसाद ने की राहुल चाहर की तारीफ, कई और खिलाड़ियों को भविष्य की प्लानिंग का हिस्सा बताया
ABP News Bureau
Updated at:
10 Sep 2019 06:15 PM (IST)
एमएसके प्रसाद ने राहुल चाहर की तारीफ की और कई युवा खिलाड़ियों को आगे की प्लानिंग का हिस्सा बताया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -