मुंबई: मुख्य सिलेक्टर एमएसके प्रसाद का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने जा रहा है. एमएसके प्रसाद को अपने कार्यकाल के दौरान कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. हालांकि एमएसके प्रसाद ने कहा है कि उनके टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ काफी अच्छे संबंध हैं.

प्रसाद ने कहा कि दोनों उनका बहुत सम्मान करते हैं और वो जानते हैं कि व्यक्तियों को कैसे संभालना है क्योंकि वह मैनेजमेंट के विद्यार्थी रहे हैं. प्रसाद ने अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में कहा, "अपने कार्यकाल के दौरान, मैंने दिग्गज खिलाड़ियों से सलाह ली थी जिससे मुझे मदद मिली. धोनी और कोहली के साथ मेरे संबंध अच्छे हैं. लोगबाग कुछ भी लिख सकते हैं लेकिन जब मैं उनसे बात करता हूं तो मैं जानता हूं कि मुझे कितना सम्मान मिलता है."

प्रसाद ने कहा, "मैं मैनेजमेंट का छात्र रहा हूं और आंध्र क्रिकेट संघ (जहां वे क्रिकेटर निदेशक थे) में मैंने कई बड़े मुद्दों का सामना किया है." उन्होंने कहा, "हमने आंध्र संघ को जमीन से उठाकर खड़ा किया है. अनुराग ठाकुर जब 2015 में आंध्र आए थे तो उन्होंने इसे आदर्श क्रिकेट संघ कहा था. बीसीसीआई काफी बेहतर संघ है, यहां ज्यादा परिपक्व लोग हैं. मुझे नहीं लगता कि मैंने यहां कठिन समय बिताया है क्योंकि मैं आंध्र में ज्यादा तनावपूर्ण कार्य से गुजर चुका हूं."

IND Vs WI: मुंबई की बजाए हैदराबाद में होगा 6 दिसंबर को ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबला


बता दें कि 1 दिसंबर को बीसीसीआई की एजीएम होनी है. 1 दिसंबर को बोर्ड नए सिलेक्टर्स की नियुक्ति कर सकता है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एजीएम बुलाने का एलान किया है.