सीनियर भारतीय सेलेक्शन कमेटी में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे. करंट कमेटी के तीन लोगों के साथ ही एक और साल जारी रखा जाएगा. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इन बातों के साथ कहा कि सिर्फ दो सेलेक्टर्स के नामों के बारे में ही एलान करना बाकी है. गांगुली ने कहा कि देवांग गांधी, जतिन परांजपे और सरनदीप सिंह के साथ ही इसे आगे जारी रखा जाएगा.
हालांकि नए कार्यकाल के लिए एमएसके प्रसाद की जगह किसी नए चयरमैन का एलान किया जा सकता है क्योंकि एमएसके प्रसाद का कार्यकाल पूरा हो चुका है. दूसरे सेलेक्टर जिनका कार्यकाल पूरा हो चुका है वो हैं गगन खोड़ा.
प्रसाद के रिप्लेसमेंट पर फिलहाल गांगुली ने कोई भी नाम नहीं लिया है. वहीं ये भी कहा कि सेलेक्टर्स के नए चेयरमैन को क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी यानी की सीएसी ही चुनेगी. गांगुली ने आगे कहा कि हम एक या दो दिन इसमें लेंगे और जल्द ही अपडेट करेंगे.
बता दें कि इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने चार देशों की वन-डे सुपर सीरीज के बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली के सुझाव की तारीफ की है. हालांकि उन्होंने अभी तक इसे अमल में लाने का कोई वादा नहीं किया है. गांगुली ने कहा था कि भारत 2021 से शुरू हो रही सालाना वन-डे सीरीज में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और एक अन्य शीर्ष टीम से खेलेगा.
भारतीय सेलेक्शन कमेटी में होंगे दो बदलाव, गांगुली ने कहा- एमएसके प्रसाद के रिप्लेसमेंट का एलान जल्द
ABP News Bureau
Updated at:
28 Dec 2019 01:42 PM (IST)
प्रसाद के रिप्लेसमेंट पर फिलहाल गांगुली ने कोई भी नाम नहीं लिया है. वहीं ये भी कहा कि सेलेक्टर्स के नए चेयरमैन को क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी यानी की सीएसी ही चुनेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -