ऑस्ट्रेलिया की T20 लीग में खेलेंगे ये दो IPL स्टार, चेन्नई और दिल्ली के लिए मचाई थी धूम
T20 Max Tournament का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में अगले महीने होगा. इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण में 2 भारतीय युवा तेज गेंदबाज अपना जलवा दिखाएंगे.
T20 Max Tournament: ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में टी20 मैक्स टूर्नामेंट (T20 Max Tournament) का पहला सीजन खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के पहले सीजन का आगाज अगले महीने होगा. वहीं, T20 मैक्स टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी चेतन सकारिया (Chetan Sakaria) और मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhary) भी दिखेंगे. दरअसल, आईपीएल (IPL) में मुकेश चौधरी चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का हिस्सा हैं, जबकि चेतन सकारिया दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलते हैं. दोनों गेंदबाजों ने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी खासा प्रभावित किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टी20 मैक्स टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ पाते हैं या नहीं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया बयान
दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और चेतन सकारिया 'एमआरएफ पेस फाउंडेशन' और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच आदान-प्रदान प्रोग्राम के तहत ब्रिसबेन में समय बिताएंगे. वहीं, इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि 'एमआरएफ पेस फाउंडेशन' और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच खिलाड़ियों और कोचिंग का आदान-प्रदान तकरीबन 20 सालों से बदस्तूर जारी है. हालांकि, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले कुछ समय से यह रूका हुआ था.
T20 Max Tournament में खेलेंगे दोनों भारतीय खिलाड़ी
गौरतलब है कि चेतन सकारिया (Chetan Sakaria) ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. वहीं, मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhary) को अब तक इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिला है. हालांकि, आईपीएल 2022 सीजन (IPL 2022) में मुकेश चौधरी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए 13 मैचों में 16 विकेट झटके थे. टी20 मैक्स टूर्नामेंट (T20 Max Tournament) में चेतन सकारिया सनशाइन कोस्ट के लिए खेलेंगे, जबकि मुकेश चौधरी विन्नम-मैनली टीम का हिस्सा होंगे. टी20 मैक्स टूर्नामेंट का आयोजन 18 अगस्त से 4 सितंबर तक किया जाएगा. इसके अलावा दोनों भारतीय खिलाड़ी 'बूपा नेशनल क्रिकेट सेंटर' में ट्रेनिंग लेंगे और 'क्वींसलैंड बुल्स' के सीजन पूर्व तैयारियों में शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें-