Mukesh Kumar: खराब फिटनेस की वजह से बिहार पुलिस में नहीं हुए सिलेक्शन, क्रिकेट में वकार यूनिस ने किया था रिजेक्ट, फिर..
Mukesh Kumar: भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार का क्रिकेट से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था. फिर देखिए ऐसा क्या हुआ, जिसने उन्हें भारत का टॉप गेंदबाज बना डाला है.
Mukesh Kumar: मुकेश कुमार पिछले 2 साल में भारत के सबसे उभरते हुए क्रिकेटर के रूप में सामने आए हैं. आईपीएल 2024 सीजन भी उनके लिए अच्छा गुजरा है, जिसमें वो 10 मैच खेलकर 17 विकेट चटका चुके हैं. 2022 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेलते हुए भारत के लिए अपना डेब्यू किया था. फिलहाल उनका भविष्य उज्जवल नजर आ रहा है, लेकिन आज से करीब 14-15 साल पहले वो प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते तक नहीं थे. फिर ऐसा क्या हुआ, जिसने मुकेश कुमार के करियर को एक नई उड़ान दी थी.
कैसे जुड़ा क्रिकेट से नाता?
मुकेश कुमार का जन्म बिहार के गोपालगंज में हुआ था. ये साल 2012 की बात है जब वो सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की परीक्षा पास नहीं कर पाए थे. उन्होंने लिखित परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन फिजिकल टेस्ट में उन्हें अनफिट घोषित कर दिया गया था. उन्होंने बिहार पुलिस की भी परीक्षा दी, लेकिन उसमें भी उत्तीर्ण नहीं हुए. उसके बाद जाकर मुकेश ने क्रिकेट को बहुत गंभीरता से लेना शुरू किया.
2014 में सौरव गांगुली ने शुरू किया कैम्प
2014 में सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए. वहीं 2015 में उन्होंने 2020 का विजन रखते हुए एक कैम्प शुरू किया, जिसमें 300 लड़कों का ट्रायल हुआ था. चयन प्रक्रिया को दुरुस्त करने के लिए गांगुली ने वकार युनिस, मुथैया मुरलीधरन और वीवीएस लक्ष्मण को भी बुला लिया था. मुकेश कुमार भी उन 300 लड़कों में शामिल थे और उन्हें शाम तक मौका नहीं मिल पाया था.
कैम्प में हुई मुकेश के साथ मजेदार घटना
आखिरकार जब मुकेश कुमार का नाम पुकारा जाता है. बार-बार मुकेश का नाम लिया गया, लेकिन उस समय वो बाथरूम में थे. इसी कारण मुकेश कुमार का नाम हटा दिया जाता है. बहुत मिन्नतें करने के बाद मुकेश को 4 गेंद खेलने का मौका मिला, लेकिन वकार युनिस उनसे पूरी तरह प्रभावित नहीं हुए थे. इस बीच राणादीप बोस, जिन्हें 2005 में हुए कैम्प में ग्रेग चैपल ने भारत के टॉप-30 क्रिकेटरों में से एक बताया था. राणादीप बोस ने युनिस को मनाया कि मुकेश को कम से कम एक मौका जरूर मिलना चाहिए. वहां से लंबा सफर तय करते हुए मुकेश कुमार अब भारत के टॉप गेंदबाजों में से एक बन चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
VIRAT KOHLI: 'यह खिलाड़ी इस दौर का...', अब उसैन बोल्ट ने विराट कोहली के लिए कह डाली बड़ी बात