मुकेश कुमार भारत के लिए बन सकते हैं भविष्य का सितारा, एक ही दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया
Team India: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम से 2 खिलाड़ियों का डेब्यू देखने को मिला जिसमें एक नाम तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का शामिल है.
Mukesh Kumar Debut IN All 3 Formats For India: वेस्टइंडीज का यह मौजूदा दौरा भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के लिए बेहद यादगार कहा जा सकता है. इस दौरे पर मुकेश को तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में डेब्यू करने के बाद मुकेश को वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले खेलने का मौका मिला और अब 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में उन्हें खेलने का मौका मिला.
मुकेश भारतीय क्रिकेट इतिहास के ऐसे दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें एक ही दौरे पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला है. इससे पहले टी नटराजन ने साल 2020-21 में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान तीनों फॉर्मेट की सीरीज में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मुकेश कुमार ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना डेब्यू बंगाल की टीम से किया था.
घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मुकेश कुमार अपनी गेंदों की स्विंग और रफ्तार की वजह से बल्लेबाजों के तकलीफ में डालने में माहिर माने जाते हैं. टेस्ट और वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलों में जिस तरह से मुकेश ने बॉलिंग की उसके बाद से भविष्य में टीम इंडिया के लिए एक बढ़िया विकल्प के तौर पर सामने आए हैं.
💬 "Be proud of yourself."
— BCCI (@BCCI) August 3, 2023
Huddle talk from captain Hardik Pandya as Tilak Varma & Mukesh Kumar make their T20I debuts 🧢#TeamIndia | #WIvIND | @hardikpandya7 | @yuzi_chahal | @TilakV9 pic.twitter.com/yd0G3qctG2
एशिया कप टीम के लिए अपने दावे को कर सकते मजबूत
भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में 50 ओवर फॉर्मेट के मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने 3 प्रमुख तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के साथ खेलने की पूरी उम्मीद है. ऐसे में मुकेश कुमार यदि टी20 सीरीज में भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हैं तो वह एशिया कप की टीम में चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर अपना दावा मजबूत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें...
ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप में फिर अडंगा डाल रहा है पाकिस्तान, आईसीसी से कर डाली ये नई मांग