IPL Auction 2023 में भारी-भरकम कीमत मिलने के बाद मुकेश कुमार ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कही ये बात
Mukesh Kumar: पिछले सीजन मुकेश कुमार दिल्ली कैपिटल्स टीम के नेट बॉलर थे, लेकिन आईपीएल ऑक्शन 2023 में दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार को 5.50 करोड़ रुपए में खरीदा.
Mukesh Kumar On Delhi Capitals: आईपीएल ऑक्शन 2023 में दिल्ली कैपिटल्स ने अनकैप्ड खिलाड़ी मुकेश कुमार पर बड़ा दांव खेला है. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार को 5.50 करोड़ रुपए में अपने नाम किया. वहीं, आईपीएल ऑक्शन में भारी-भरकम राशि मिलने के बाद मुकेश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ नेट बॉलर था, लेकिन मुझे कभी नहीं लगा कि दिल्ली कैपिटल्स फैमिली का हिस्सा नहीं हूं. जब नेट बॉलर था, उस वक्त रिकी पोंटिंग ने कहा कि हम कोई टीम नहीं बल्कि फैमिली की तरह है.
'हम टीम नहीं, फैमिली की तरह हैं'
मुकेश कुमार ने कहा कि रिकी पोंटिंग ने मुझे अहसास कराया कि नेट बॉलर हमारी टीम के अलावा रणनीति का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि सामान्यतः जो खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते थे, वह हर्डल का हिस्सा होते थे, लेकिन रिकी पोंटिंग ने इस चीज को बदला. इस तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि पिछले साल प्रैक्टिस मैच में खेलने का मौका, मैंने कई मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने कहा कि जब नेट में अच्छी गेंदबाजी करता था तो रिकी पोंटिंग के अलावा प्रवीण आमरे, शेन वॉटसन और अजीत अगरकर मेरी रनिंग और रिदम पर खास ध्यान रखते थे.
मुकेश कुमार दूसरे सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने
मुकेश कुमार के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स के वर्क कल्चर ने कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. इस टीम में रिकी पोंटिंग समेत कई लीजेंड्स हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स के साथ नेट बॉलर के तौर पर जुड़ा था, लेकिन नेट में जितनी गेंदें डाली, एंजॉय किया. गौरतलब है कि आईपीएल ऑक्शन 2023 में दिल्ली कैपिटल्स ने अनकैप्ड खिलाड़ी मुकेश कुमार को 5.50 करोड़ रुपए में खरीदा. इस तरह शिवम मावी के बाद मुकेश कुमार दूसरे सबसे अनकैप्ड खिलाड़ी बने. शिवम मावी को गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा.
ये भी पढ़ें-