सेना में जाने का था सपना, लेकिन बने क्रिकेटर, जानिए मुकेश कुमार का गोपालगंज से टीम इंडिया में पहुंचने का सफर
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में एक बदलाव देखने को मिला, जिसमें तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला.
Mukesh Kumar Test Debut: भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद के मैदान पर जब दूसरे टेस्ट मैच का आगाज हुआ तो वह तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के लिए काफी खास बन गया. लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा रहने के बाद मुकेश को आखिरकार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू करने का मौका मिल ही गया. पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जा रहा मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट इतिहास का 100वां मैच भी है.
मुकेश कुमार को टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर की जगह पर शामिल किया गया, जो मैच से ठीक पहले अनफिट होने की वजह से प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सके. मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं और उन्होंने अपने जीवन के शुरुआती दौर में काफी गरीबी का सामना किया है.
टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज के लिए यहां तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. गरीब परिवार में जन्म लेने वाले मुकेश के पिता के लिए घर का खर्च चलाना भी काफी मुश्किल था. वह बिहार से कोलकाता चले गए जहां उन्होंने ऑटो चलाकर घर खर्च चलाने का फैसला किया. मुकेश का सपना भारतीय सेना में शामिल होने का था, जिसको लेकर उन्होंने 3 बार टेस्ट भी दिया था, लेकिन वह इसमें पास नहीं हो सके. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट की तरफ रुख किया जहां उन्हें सफलता मिली.
A day to remember! 😊
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
A moment to cherish for #TeamIndia's newest debutant - Mukesh Kumar 👏#WIvIND pic.twitter.com/mULZ0Ro3PH
बंगाल की तरफ से किया घरेलू क्रिकेट में डेब्यू
मुकेश कुमार के अभी तक के करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने बंगाल की टीम से घरेली क्रिकेट में अपना डेब्यू किया. अब तक 70 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेल चुके मुकेश कुमार ने 149 विकेट हासिल किए हैं. आईपीएल में भी मुकेश ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया है, जिसमें वह अब तक 10 मैचों में 7 विकेट हासिल कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें...