Watch: ‘देख रहा है विनोद...’ टीम इंडिया में सिलेक्शन के बाद मुकेश कुमार के लिए साथी खिलाड़ियों ने मनाया अनोखा जश्न, देखें वीडियो
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज़ के लिए बीसीसीआई ने टीम ऐलान कर दिया है. इस टीम में बंगाल ते तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार भी चुने गए हैं. उनके लिए एक अनोखा जश्न मानाया गया.
![Watch: ‘देख रहा है विनोद...’ टीम इंडिया में सिलेक्शन के बाद मुकेश कुमार के लिए साथी खिलाड़ियों ने मनाया अनोखा जश्न, देखें वीडियो Mukesh Kumra's rest of India teammates make special celebration for him after selecting in team indian for Africa one day series Watch: ‘देख रहा है विनोद...’ टीम इंडिया में सिलेक्शन के बाद मुकेश कुमार के लिए साथी खिलाड़ियों ने मनाया अनोखा जश्न, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/6c286757412b65951c2297f0180fd23b1664858598281398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SA: बंगाल से खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाना वाली वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में चुना गया. टीम में चयन के बाद से मुकेश कुमार काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
बात दें कि मुकेश को टीम इंडिया में चुने का पता तब चला था, जब उन्हें टीम इंडिया के आधिकारिक वॉट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया था. इन दिनों ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से खेल रहे मुकेश कुमार के लिए उनके साथी खिलाड़ियों ने बस में उनके लिए एक अनोखा जश्न मनाया. इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Celebration of Rest of India members for selecting Mukesh Kumar in the Indian ODI team. pic.twitter.com/jzedbYyMRV
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 2, 2022
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाड़ी खेल खत्म होने के बाद अपने होटेल की तरफ लौट रहे होते हैं. इसी बीच टीम के खिलाड़ी सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) कहते हैं, ‘ऐ विनोद पता हैं न कि तुम इंडियन टीम में सिलेक्ट हुए हो’ इस बात पर मुकेश कुमार जवाब देते हुए कहते हैं, ‘हां भईया.’ मुकेश कुमार के इस जवाब को सुनकर सभी हंसने लगते हैं और हिप-हिप हुर्रे कहने लगते हैं.
ऐसा रहा मुकेश का फर्स्ट क्साल करियर
मुकेश कुमार ने अब तक अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 30 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.50 की औसत से 109 विकेट अपने नाम किए हैं. मुकेश गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराना भी अच्छी तरह से जानते हैं. अब तक ईरानी कप में भी उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी की है. इसके अलावा हाल ही में न्यूज़ीलैंड-ए के खिलाफ खेले गए मैचों में भी उन्हें खेलते हुए देखा गया था. अब टीम इंडिया के लिए उनका सफर कैसा होता है ये देखने की बात होगी.
वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय स्क्वाड
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.
ये भी पढ़ें: IND vs SA 3rd T20I: क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जानें पॉसिबल प्लेइंग-11 से लेकर पिच और मौसम का मिजाज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)