PSL 2023: क्वेटा ग्लेडिटर्स को हराकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची मुल्तान सुल्तान्स, 9 विकेट से जीता मैच
Multan Sultans vs Quetta Gladiators: क्वेटा ग्लेडिटर्स पर इस जीत के बाद मुल्तान सुल्तान्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. मुल्तान सुल्तान्स को जीत के लिए महज 111 रनों का लक्ष्य मिला था.
Pakistan Super Leauge: बुधवार को पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के तीसरे मैच में मुल्तान सुल्तान के सामने क्वेटा ग्लेडिटर्स की टीम थी, लेकिन इस मैच में मुल्तान सुल्तान ने क्वेटा ग्लेडिटर्स को आसानी से हरा दिया. वहीं, इस मैच की बात करें तो मुल्तान सुल्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्वेटा ग्लेडिटर्स की टीम 18.5 ओवर में महज 110 रनों पर सिमट गई. इस तरह मुल्तान सुल्तान के सामने 111 रनों का लक्ष्य था. मुल्तान सुल्तान की टीम ने 13.3 ओवर में 1 विकेट पर 111 रन बनाकर आसानी से मैच अपने नाम कर लिया.
इंसानुल्लाह की घातक गेंदबाजी
क्वेटा ग्लेडिटर्स के बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. ओपनर जेसन रॉय ने 18 गेंदों पर 27 रन बनाए. इसके बाद मार्टिन गुप्टिल, अब्दुल बंगालजई, सरफराज अहमद, उमर अकमल और इफ्तिखार अहमद क्रमशः 7, 1,2, 11 और 0 रन बनाकर चलते बने. टीम के बाकी बल्लेबाज मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हफीज, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन और नुआन तुषारा ने क्रमशः 14, 18, 1, 22 और 0 रनों का योगदान दिया. वहीं, मुल्तान सुल्तान के लिए इंसानुल्लाह ने शानदार गेंदबाजी की. इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में 12 देकर 5 खिलाड़ियों को पवैलियन का रास्ता दिखाया.
रिली रूसो ने खेली ताबड़तोड़ खेली
इसके अलावा समीन गुल को 2 कामयाबी मिली. जबकि उसमा मीर को 1 सफलता मिली. वहीं, मुल्तान सुल्तान की जीत के हीरो रिली रूसो रहे. इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने 42 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े. टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान 34 गेंदों पर 28 रन बनाकर नाबाद लौटे. क्वेटा ग्लेडिटर्स के लिए एकमात्र कामयाबी नुआन तुषारा को मिली. वहीं, इस जीत के बाद मुल्तान सुल्तान की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें-