Multan Test Viral: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 26 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच में अंपायरिंग को लेकर बवाल मचा हुआ है और लोग लगातार अलीम दार को निशाने पर ले रहे हैं. दूसरी पारी में 94 रन बनाकर आउट होने वाले सऊद शकील को आउट देने के फैसले का विरोध अब भी हो रहा है और लोग इसे गलत फैसला बता रहे हैं. पाकिस्तानी फैंस का दावा है कि उनकी टीम को हार केवल खराब अंपायरिंग के कारण ही मिली है.


क्या है शकील को आउट देने का मामला?


दूसरी पारी में पाकिस्तानी टीम जब लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो शकील काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और अपनी टीम को जीत के करीब ले जा रहे थे. हालांकि, लंच से ठीक पहले मार्क वुड की गेंद पर उन्हें कैच आउट दिया गया. गेंद को ग्लांस करने के चक्कर में शकील के ग्लव्स का गेंद से संपर्क हुआ और गेंद विकेट के पीछे ओली पोप के पास चली गई. पोप ने तेजी से गिर रही गेंद को सफाई से लपकने की कोशिश की, लेकिन यह साफ कर पाना बेहद मुश्किल था कि गेंद सीधे दस्ताने में गई है या पहले जमीन से इसका संपर्क हुआ है. साफ सबूत नहीं होने के कारण तीसरे अंपायर को मैदानी अंपायर के फैसले के साथ ही जाना पड़ा और शकील को आउट घोषित किया गया.


इंग्लैंड ने बनाई है 2-0 की बढ़त


इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट लगातार जीतते हुए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है. आखिरी मुकाबला कराची में खेला जाना है जिसमें जीत हासिल करके मेजबान टीम अपनी इज्जत बचाने की पूरी कोशिश करेगी. दूसरी ओर इंग्लिश टीम लगातार तीसरा मुकाबला जीतते हुए क्लीन स्वीप हासिल करने की कोशिश करेगी. 






यह भी पढ़ें:


Steve Smith Viral Photo: बैगी ग्रीन कैप पर स्टीव स्मिथ ने दी सफाई, कहा- चूहों ने इसे कुतर दिया था