Mumbai Attack 26/11: आज से ठीक 14 साल पहले मुंबई पर एक दिल दहलाने वाला आतंकी हमला हुआ था जिसमें सैकड़ों निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. समुद्री रास्ते से भारत में प्रवेश करने वाले आतंकियों ने मुंबई के कई मशहूर जगहों को अपने कब्जे में ले लिया था और वहां जमकर खून बहाया था. भारत का हर नागरिक आज उस काले दिन को याद कर रहा है और अपनी संवेदना व्यक्त कर रहा है. भारतीय क्रिकेटरों ने भी इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसमें शहीद होने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी है.
वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, "उस दुखी दिन को 12 साल हो गए हैं. वह हमारे महान देश के वीर सपूत शहीद तुकाराम ओंबले थे. साहस, दिमाग की चपलता और निस्वार्थ भाव जो उस दिन उन्होंने दिखाया था उसके लिए कोई शब्द नहीं हैं. कोई अवार्ड इससे न्याय नहीं कर सकता है. ऐसे महान इंसान पर बहुत गर्व है."
सचिन तेंदुलकर ने लिखा, "26/11 हम उन निर्दोष लोगों को याद कर रहे हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई. हम याद कर रहे हैं जो साहस हमारे सैनिकों ने दिखाया. जिन भी लोगों पर इसका प्रभाव पड़ा उन सभी परिवारों के साथ हमारी दुआ और प्रार्थनाएं हैं."
हरभजन सिंह ने लिखा, "26/11 मुंबई हमलों में जिन वीर सपूतों ने अपनी शहादत दी थी उन सभी को नमन है. हमारे सैनिकों द्वारा दिखाया शौर्य और कुर्बानी हमेशा याद किया जाएगा."
भारतीय सुरक्षाबलों ने दिखाया था अदम्य साहस
मुंबई पर अचानक हुए हमलों से निपटने में भारतीय सुरक्षाबलों ने अदम्य साहस दिखाया था. 18 वीर सपूतों ने आतंकियों से लड़ते हुए अपनी शहादत दी थी, लेकिन हमले का अंत भी किया था. इस हमले में केवल आमिर अजमल कसाब नामक आतंकी ही जिंदा पकड़ा गया था. इस आतंकी को कई साल तक जेल में रखा गया था और फिर उसे फांसी पर लटका दिया गया था.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: रियान पराग ने की महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ, बताया माही को किसमें हासिल है महारत